रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:- नगर में तेजस्वी विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय मालवाडा में आज विधार्थीयो के द्वारा प्रदर्शनी का का...
रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:- नगर में तेजस्वी विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय मालवाडा में आज विधार्थीयो के द्वारा प्रदर्शनी का कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यह कार्यक्रम सोमवार ओर मंगलवार तक चलेगा। विधालय के संस्थाप्रधान शैलगिरी गौस्वामी ने बताया कि इसमे विधार्थी विज्ञान मांडल के साथ पहली बार कला वर्ग व वाणिज्य वर्ग के विधार्थी भी अपनी कला प्रदर्शन कर रहे है। इस कार्यक्रम के अवलोक में सभी ग्रामीणजन, भाई ,बहिन, किसी भी स्कुल के विधार्थी, अध्यापकगण आ सकते है और मंगलवार को प्रातः 8 बजे प्रश्नोतरी कार्यक्रम 9 बजे विभिन्न विषय से सम्बन्धित अनुभवी वक्ताओ द्वारा छात्रो का मार्गदर्शन और अन्त में 12 वी कक्षा का विदाई समारोह विधालय प्रांगण में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं