Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बीबी डॉट कॉम की शूटिंग लखनऊ में

बॉलीवुड रिपोर्टर : संजय भूषण पटियाला मुंबई। वैसे पहले के सिनेमा में आमतौर पर फिल्मों के टाईटल ही दर्शकों को फिल्मों के बारे में बहुत कुछ बत...

बॉलीवुड रिपोर्टर : संजय भूषण पटियाला
मुंबई। वैसे पहले के सिनेमा में आमतौर पर फिल्मों के टाईटल ही दर्शकों को फिल्मों के बारे में बहुत कुछ बता जाते थे लेकिन आज का सिनेमाई परिदृश्य कुछ बदला बदला सा है ! अब आप नीलकंठ इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म बीबी डॉट कॉम को ही ले लें । यह एक पूर्णतः हास्य पर आधारित भरपूर मनोरंजक फिल्म है जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही है । फिल्म अपने नाम के अनुरूप ही औरतों के इर्द गिर्द पूरा ताना बाना बुने हुए है । लेकिन ऐसी हम सिर्फ़ कल्पना ही कर सकते हैं । क्योंकि फिल्म अपने नाम के अनुरूप ही किसी की बीबी के ऊपर आधारित है जिसमें भरपूर मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे ।

इस फिल्म के निर्माता हैं शशि वाडिया और जनक सांघवी और सह निर्माता हैं ध्रुव सांघवी जिनकी बतौर निर्माता बीबी डॉट कॉम पहली फिल्म है । वहीँ फिल्म का निर्देशन किया है हनीफ़ चिप्पा ने । फिल्म का संगीत बबली मीरा और काशी ने दिया है वहीँ फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं शैलेश कोली । फिल्म का छायांकन किया है मशूद कुरैशी ने । फिल्म के कलाकार हैं ईशु गंभीर, करण खन्ना , लेखा , फराह ,फाल्गुनी और प्रियंका ।

कोई टिप्पणी नहीं