बाड़मेर/बालोतरा. ।पचपदरा सर्कल पर शुक्रवार शाम बदमाश एक जमीन कारोबारी की कार सहित इसमें रखे 23 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र म...
बाड़मेर/बालोतरा. ।पचपदरा सर्कल पर शुक्रवार शाम बदमाश एक जमीन कारोबारी की कार सहित इसमें रखे 23 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समूचे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। देर रात तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था।जानकारी अनुसार धनाऊ निवासी रतनलाल बोहरा (50) शुक्रवार शाम 4:30 बजे जोधपुर से कार में सवार होकर बाड़मेर के लिए रवाना हुआ। शाम करीब 6:45 बजे पचपदरा पहुंचने पर कुछ देर विश्राम के लिए उसने पारस सर्किल स्थित आई माता रेस्टोरेंट के बाहर कार रोकी। रेस्टोरेंट के काउंटर पर मोबाइल व कार की चाबी रख वह शौच निवृत्ति के लिए गया। रेस्टोरेंट में खाना खाया और फिर कुछ देर आराम किया। रवानगी के समय जैसे ही बाहर आया तो कार गायब थी। कार व इसमें रखे 23 लाख रुपए नकद, जमीन के कागजात गायब होने पर उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी पर कुछ समय बाद पचपदरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी व इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस, पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर घटना स्थल पर पहुंचे। जमीन कारोबारी, रेस्टोरेंट व आस-पास खड़े लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। इसके बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं