रिपोर्टर : जेताराम परिहार जालोर/सायला। उपखण्ड स्तरीय अम्बेडकर सेवा समिति की आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहब की भव्य जयंती मनाने को लेकर एवं पू...
रिपोर्टर : जेताराम परिहार
जालोर/सायला। उपखण्ड स्तरीय अम्बेडकर सेवा समिति की आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहब की भव्य जयंती मनाने को लेकर एवं पूर्व तैयारीयो के लिए रविवार को सुबह 11 बजे बाबा रामदेव मन्दिर में बैठक आयोजित रखी गई है। जिसमे आगामी 14 अप्रैल बाबा साहेब जयंती मनाने को लेकर चर्चा की जायेगी व जयंती मनाने को लेकर समूहवार विभिन्न जिम्मेदारियो सौपी जायेगी । वही बैठक समापन के बाद प्रदेश मे आये दिन दलित समाज पर बढ़ते शोषण रोहित वेमुला, पाली जिले का घेनडी कांड नोखा में डेल्टा हत्याकांड को लेकर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ उचित करवाई करवाने की मांग की जाएगी। ये जानकारी सेवा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश तंवर ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं