Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

हे राम ..अब डोडा नी मिलिया तो मर जाओं ...

रिपोर्टर : सरूपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड के पचायत समिति गिडा क्षेत्र के ग्रामों व ढाणीयों में डोडा बंधोणीयों को 1 अप्रैल से डोडा पो...

रिपोर्टर : सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड के पचायत समिति गिडा क्षेत्र के ग्रामों व ढाणीयों में डोडा बंधोणीयों को 1 अप्रैल से डोडा पोस्त प्रदेश भर में बंद होने पर अब डोडा पोस्त नहीं मिलने की चिन्ता इतनी बढ़ गई कि वे कहने लगे कि हे राम अब सरकार ने डोडा पोस्त बंद कर दिया है।
मरने का दिन आ ही गया है तो कई नशेडी कहने लगे कि पुर्व में बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने अनेक बंधोणीयों को डोडी छौ़डा़ नशे से मुक्ति दिलाई जो आज याद करते नजर आ रहे है कि उणरों भगवान भलों करसी जको माने समय माथे नशा छोड़ा दियो । 

डोडा नशेडी परेशान
डोडा नशेडी़ कहने लगे कि यह कैसी सरकार जो डोडा बंद कर नशेडियों को परेशान कर रही हैं जबकि शराब की जगह - जगह गांवों में दुकानें खोल रही हैं लोग भी हजारों रूपये खर्च कर खूले आम शराब पी रहे है कई शराबी तो शराब के नशे में धुत होकर गाली गलोज कर रहे है राह चलते लोग व महिलाएं शर्म से झुक रही हैं पर सरकार को कोई फिक्र नहीं दिख रहा है । 

सरकारी नियम कायदे केवल कागजों में
पुरे उपखण्ड बायतु मुख्यालय में जितनी भी शराब की दुकाने संचालित हुई है और हो रही है इनका खुलने का कोई समय नहीं है जब चाहे तब शराब मिल जाती है । 

जिम्मेदार नहीं निभाते है जिम्मेदारी
बायतु मुख्यालय तो क्या पुरा उपखण्ड के गांवों में आबकारी विभाग को पता है कि शराब की दुकाने कितने घन्टे बंद रहती है मजेदार बात यह है कि विभाग कभी निरीक्षण भी नहीं करते है कि सरकारी नियम की पालना हो रही है या नहीं । अगर कोई शिकायत भी कर दे तो अधिकारी ध्यान तक नहीं देते है ।
 
डोडा पोस्त बंद तो शराब भी सरकार करे बंद
कई जागरूक लोग व कई डोडा नशेडी़ चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि सरकार ने डोडा पोस्त बंद कर दिया तो अब शिघ्र राज्य भर में शराब की दुकाने बंद करे ताकि प्रदेश भर में शराब का नशा भी नहीं करेगे लोग । 


कौन करे कार्यवाही अधिकारी सुस्त
बायतु व गिडा़ के गांवों व ढाणीयों में पानी के लिये लोग तरस रहे है पर शराब तो आराम से मिल जाती हैं । पानी की किल्लत को लेकर कोई चिन्ता नहीं कर रहा है कि लोग कितने परेशान हैं, लेकिन शराब बेचने वालों को नशेडीयों की चिंता हो रही है कि समय पर शराबी को समय पर शराब मिलें । 

गावों के कच्चे रास्तों से अवैध रूप से परिवहन होती हैं शराब
जानकारीनुसार गांवों की कच्ची सड़को का सहारा लेकर कई तस्कर अवैध रूप से कई तरह की शराब गाडी में भरकर संचालित हो जाते है और पुलिस को गाडी की बत्ती तक नहीं बताते है यह ही माल शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक्री होता है । 

पुलिस के पास कम गति से दौडने वाली गाडी बनती है परैशानी
रेतीले धोरो में कच्ची सड़कों व कच्चे रास्तो पर जब पुलिस को तस्करी की सूचना मुखबिर से थाना में मिलती है तो पुलिस पुरा प्रयास व सरकारी थाने की गाड़ी की तेज गति से तस्करी की जा रही अवैध शराब परिवहन को पकड़ने का उस गाडी के पिछे दौड़ कर पिछा करती है पर तस्कर की गाड़ी के आगे पुलिस की सरकारी गाडी थक ही जाती है क्यों की अवैध शराब परिवहन करने वाली गाडी की गति तेज होती है जो पुलिस को चकमा देकर निश्चित जगह शराब पहुंचा देते है फिर पुलिस को बैंरग लौटना पड़ता है । 

यह मुद्दा विघानसभा में नेता नहीं उठाते है
प्रदेश भर में संचालित कई थानों में पुलिस के पास ऐसे साधन हैं पर राजनेता विधान सभा में ऐसा मुद्दा नहीं उठाते है कि पुलिस को तस्करों की गाड़ी का पिछा करने के लिए उच्च क्वालिटी गाडी की सख्त जरूरत है । 
जानकार लोगों का मानना है कि पुलिस को तेज गति से चलने वाली गाडी उपलब्ध करवाई जाये ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस समय रहते ऐसे तस्करों को गिरफ्तार कर सके तथा अवैध रूप से परिवहन शराब, अफिम दुध, डोडा पोस्त जब्त कर सके । 

प्रदेश भर में डोडा पोस्त बंद होते ही तस्कर सक्रिय
जानकारीनुसार प्रदेशभर में 1अप्रैल से डोडा पोस्त बंद होने से तस्कर सक्रिय हो गये है जो अब कई गुणा अधिक दाम में बंधोणियो को चोरी छिपे डोडा पोस्त देगे ।

कोई टिप्पणी नहीं