Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

विजेता, उपविजेता व भाग लेने वाली सभी टीमो को शुभकामनाएं दी:- खण्डेलवाल

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:- जालोर सिरोही विकास परिशद की ओर से खेला गया जागरूक कप 2016 क्रिकेट टूर्नामेट में जालोर जिले के नाम व...

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:- जालोर सिरोही विकास परिशद की ओर से खेला गया जागरूक कप 2016 क्रिकेट टूर्नामेट में जालोर जिले के नाम विजेता एवं उपविजेता की टीम रहने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने खुशी जाहिर करते हुए जागरूक कप विजेता रानीवाडा टीम व उप विजेता टीम जालोर को बधाई व शुभकामनांए सन्देश भेजा है।

खण्डेलवाल ने बताया कि हिन्दुस्तान की आर्थिक नगरी में जालोर सिरोही विकास परिशद व जागरूक टाइम्स द्वारा प्रवासियो को एक सुत्र में बांधकर विभिन्न समाजोउत्थान के कार्य कर प्रतिभाओ कोे निखार कर आगे लाने का अनुकरनीय कार्य है। जिलामहामंत्री खण्डेलवाल ने क्रिकेट टूर्नामेट में भाग लेने वाले सभी टीमो व आायोजको का आभार जताया, परिशद प्रवासियो को एक रखने के लिए महत्वपुर्ण भुमिका निभा रहे है। खण्डेलवाल ने जालोर सिरोही विकास परिशद के सरक्षक रतनसिह राठौड व अध्यक्ष गोविन्द भाई पुरोहित सहित परिशद के सभी पदाधिकारीयो को निवेदन किया गया है कि मुम्बई क्षैत्र में ही इसी तरह जालोर सिरोही से कब्बडी की टीमे बनाकर टूर्नामेट करवाए जाए। ताकि कई खेल प्रतिमा अपना हुनर राश्ट स्तर पर दिखा सके। खण्डेलवाल ने सभी आयोजको व प्रवासीयो बन्धुओ को शुभकामनांए देते हुए ऐसे आयोजनो में विषेश योगदान देने का आग्रह भी किया। 

कोई टिप्पणी नहीं