रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:- नगर में गुरूकुल छात्रावास की ओर से कक्षा 12 वी. के छात्रो को विदाई दी गई। इस समारोह के मुख्यअतिथि स...
रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:- नगर में गुरूकुल छात्रावास की ओर से कक्षा 12 वी. के छात्रो को विदाई दी गई। इस समारोह के मुख्यअतिथि सरपंच प्रतिनिधि कुंवर प्रदीपसिह देवल,अध्यक्षता व्यापार एसोसियन अध्यक्ष प्रतापभाई पुरोहित व गुरूकुल आचार्य पंडित रोहित ओझा द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया। मुख्यअतिथि देवल ने बताया कि हमें अपने जीवन में लक्ष्य पाने के लिए कठिन मेहनत करनी जरूरी है।
ओर उन्होने बताया कि देश के लिए अपने समाज के हर कार्य में तत्पर रहे। इस मौके पर छात्रावास के आचार्य ओझा ने बताया कि विधार्थी यहा से विदाई लेकर अपने मंजिल पर पाने की हर कोशिश करें व उन्के उज्ज्वल भविश्य की कामनाएं करते हुए कहा समाज व देष का विकास युवाओ पर निर्भर है। शिक्षा के बिना बच्चो का भविश्य अंधकार में है। यह बात सोमवार को गुरूकुल आचार्य ने बताई और अपने माता पिता तथा गुरूजनो का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बच्चो ने एक दुसरे को श्रीफल व गुंड से मुुंह मिठा करवाकर भाव भरी विदाई दी। समारोह के दौरान प्रदीपसिंह देवल, प्रतापभाई पुरोहित, गुरूकुल आचार्य पंडित रोहित ओझा, छात्रावास के छात्र उतमसिह, चन्दन देवासी, गोविन्दसिंह, हितेश पुरोहित, अर्जुन माली, हिराराम माली, विक्रमसिह, देवीसिह, भावेश सुथार सहित इस अवसर पर समस्त छात्र मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं