Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी,शीतलामाता कनाना गैर मेला सम्पन

रिपोर्टर :सुनील दवे बाड़मेर/समदड़ी। निकटवर्ती कनाना ग्राम में शीतला सप्तमी का मेला गुरूवार को हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। मेले...

रिपोर्टर :सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी। निकटवर्ती कनाना ग्राम में शीतला सप्तमी का मेला गुरूवार को हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।

मेले में बालोतरा व सिवाना उपखंड के हजारो श्रद्धालुओं ने शिरकत की। मेले में राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी ने लोक कलाकारों को पुरुस्कृत किया। उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ आपसी भाईचारा,सदभावना व मेलजोल के सहायक होते है,मेले हमारी सस्कृति में परिचायक है वरना पुुराने समय से चली आ रही लोक परंपराओं को जीवित रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान हैं। 
बच्चों महिलाओ और पुरुषो ने जमकर झूलो व चाट पकोड़ी का लुफ्त उठाया । राजनेता सहित प्रसासनिक अधिकारियो ने की शिरकत मेले में जमकर उड़ी परिवहन निगम की धज्जिया पुलिस की मोजुदगी में ओवर लोड निजी बसे संचालित हुई। 
ऊपर से निचे तक भेड़ बकरियो की तरह भरकर सवारी ढोते हुए बसे चली मगर पुलिस प्रसासन मोजूद होते हुए भी मूकदर्शक बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं