Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु,गरीब की रहवासीय ढाणी जलकर राख,फसली ऋण चुकाने लाए 30 हजार रूपये जलकर खाख

रिपोर्टर : सरुपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु। उपखंड के पुलिस थाना गिडा़ क्षेत्र के ग्राम पचायंत कैसुम्बला भाटियान के कैसुबंला फांटा निवासी भैरा...

रिपोर्टर : सरुपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु। उपखंड के पुलिस थाना गिडा़ क्षेत्र के ग्राम पचायंत कैसुम्बला भाटियान के कैसुबंला फांटा निवासी भैराराम पुत्र दैराजराम जाती - जाट ( खोथ ) की रहवासीय ढाणी में बुधवार दोपहर 2-00 बजे अचानक आग लग जाने से ढाणी जलकर राख हो गई । 
समाजसेवी चैनाराम लेगा व टिकूराम जाट ने बताया कि आगजनी में तीन झोपें व उसमें ऱखा घर का सामान तथा फसली ॠण भरने की 30 हजार  रूपये नकद राशि ,पशुओं का चारा जलकर राख हो गया । 
आस - पास की ढाणीयों के  लोगों ने पानी, रेत डालकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया । 
सूचना मिलने पर हल्का पटवारी,  सहायक ग्राम सेवक वगताराम, समाजसेवी चेनाराम लेगा, जुगताराम, तुलछाराम सहित कई जने मौके पर पहुंचे वही आगजनी की मौका रिपोर्ट पटवारी ने तैयार कर पिडित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया । 
पिडित भैराराम ने बताया कि चारा, गहना, रूपये , तीन झौपे, अनाज व घर समस्त सामान जलकर राख हो गया है , फसली ॠण चुकाने के लिए उधारा 30 हजार रूपये किसी से लाकर घर की बाक्स में गहने के साथ रखे हूए थे जो 30 व 31 मार्च को सोसायटी बैंक में भरने थे अब मैं यह कर्ज कैसे भर पाऊँगा राम ही जाने ।

सरकार सहायता दे तो पुन: घर बना सकू ।
वही गिडा मुख्यालय पर दमकल उपलब्ध नहीं होने पर आगजनी पर काबू समय पर नहीं पाया जा सकता है,  इस बारे में ग्रामीणों ने प्रशासन व राजनेताओं को कई बार अवगत करवाया बाबजुद समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं