रिपोर्टर : गणेश जैन जैसलमेर/पोकरण क्षेत्र के फलसूण्ड की ग्राम पंचायत मानासर फांटे पर स्थित जलदाय विभाग के बुस्टिंग स्टेशन पर लगे बुस्टरो को...
रिपोर्टर : गणेश जैन
जैसलमेर/पोकरण क्षेत्र के फलसूण्ड की ग्राम पंचायत मानासर फांटे पर स्थित जलदाय विभाग के बुस्टिंग स्टेशन पर लगे बुस्टरो को किसी चोर ने चोरी कर दिया हैं। इस क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की घटना में इजाफा हुआ हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में चोरो का आतंक बना हुआ हैं ।
चोर बाजार और घरो के बाद अब सरकारी विभाग के कार्यालयों को निशाना बना रहा हैं । शुक्रवार की देर रात्रि को जलदाय विभाग के बुस्टिंग स्टेशन को चोरी ने निशाना बनाया । जलदाय विभाग के इस बुस्टिंग स्टेशन पर लगे बुस्टरो को चोरो ने पार किया। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को बदमाश खुली चुनौती दे रहे हैं।
मानासर फांटा स्थित बूस्टिंग स्टेशन में घटी इस घटना की जानकारी जलदाय विभाग के कर्मचारी ने पुलिस को दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर मौका देखकर पुलिस चोरो की तलाश में जाँच आरम्भ कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं