रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा । नगर में स्थित कोटडा के आन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की भाॅति इस साल भी मंदिर को व पुरे पाडां...
रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा । नगर में स्थित कोटडा के आन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की भाॅति इस साल भी मंदिर को व पुरे पाडांल को रंगबिरगी लाईटो से सजाया गया है। महाशिवरात्रि को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ।
आन्द्रेश्वर महादेव में भगवान शिव का जल व दूध से अभिषेक किया जायेगा। वही सोमवार 7 मार्च को मंदिर में रात्रि में अनसुईया बैन एंड पार्टी द्वारा भजनों का विशाल भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया है। सोमवार शाम से प्रारम्भ अभिषेक,पूजा अर्चना सहित रूद्री का पाठ किया जायेगा। जिसमें भगवान भोले भंडारी के दर्शनो के लिए दूर दूर के गांवो के शिवभक्तो की भीड रहेगी। इस मैले में मिठाईयो, खिलौनो, कटलेरीयो, प्रसादो की दुकाने व वाहनो की पार्किग व्यवस्था, जलसेवा, टेन्ट व्यवस्था, रंगीबिरगी लाईटो से सजाया गया है। इस मैले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मालवाडा पुलिस चैकी के समस्त स्टापो का विशेष सहयोग रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं