पुलिस से बचाने की एवज में की भरपूर वसूली, मुख्यमंत्री तक हैं आरोपी की पहुंच बाड़मेर/बायतु। गणतन्त्र दिवस से पहले बाड़मेर के बायतू इलाके में ...
पुलिस से बचाने की एवज में की भरपूर वसूली, मुख्यमंत्री तक हैं आरोपी की पहुंच
बाड़मेर/बायतु। गणतन्त्र दिवस से पहले बाड़मेर के बायतू इलाके में अमोनियम नाइट्रेट से भरा ट्रक पकड़ा था और पुलिस के शिकंजे से बचाने के एवज में एक बीजेपी का नेता इस पूरे मामले में वसूली करने में जुट गया।
प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर और नागाना थाना की थानाधिकारी केसर सिंह ने बीजेपी के नेता कूम्भाराम धतरवाल को गिरफ्तार किया हैं। दरअसल , अमिया देवी नामक महिला को बायतू के इस बीजेपी नेता ने पुलिस से बचाने के एवज में दो लाख रुपए नकद , ट्रेक्टर और सोने का आभूषण ले लिए लेकिन काफी दिनों बाद कोई जवाब नही मिला और इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा।
असल में अमिया देवी को किसी ने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट मामले में उसके लड़के गिरफ्त में आ जायेंगे इसके बाद उसने काफी सामान कुम्भाराम को दे दिया। बाद में महिला को पता चला कि मुकदमे या पूछताछ में कहीं पर पुलिस ने उनके परिवार का नाम कोड ही नही किया। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रर्वाई की।
कोई टिप्पणी नहीं