Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मालवाड़ा में समय पर बिजली बिल नहीं जमा करने वालों के डिस्काॅम ने काटे कनेक्षन

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:- डिस्काॅम ने समय पर बिजली बिल जमा नही करवाने वालो उपभेक्ताओ के अभियान चलाकर कनेक्षन काटे। डिस्काॅम क...

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:- डिस्काॅम ने समय पर बिजली बिल जमा नही करवाने वालो उपभेक्ताओ के अभियान चलाकर कनेक्षन काटे। डिस्काॅम की ओर से गठित टीम ने मालवाडा, दौलपुरा, वाडा, तेजावास, कैर, सुरजवाडा , धुलिया, आखराड, सिलासन, डाडोकी, वरेठा गांव में समय पर बिजली का बिल जमा नही करवाने वाले 50 से अधिक उपभोक्ताओ के कनेक्षन काटे यह जानकारी कनिश्ट अभियन्ता रोशनी चौधरी ने दी।

डिस्काॅम ने बकाया उपभोक्ता के लिए रखा शिविर  मालवाडा:- डिस्काॅम ने बकाया राशि वाले उपभोक्ता के लिए 16 मार्च 2016 को अटल सेवा कैन्द्र मालवाडा में बिल जमा कराने के लिए शिविर लगाया गया है। जिन उपभोक्ता के बिजली के बिल बकाया है वो उपभोक्ता अपना बिल मालवाडा में , दौलपुरा, वाडा, तेजावास, कैर, सुरजवाडा , धुलिया, आखराड, सिलासन, डाडोकी, वरेठा के उपभोक्ता  अपना बिल जमा करवा सकते है। अगर उपभोक्ताओ के द्वारा बकाया बिल जमा नही करवाया गया तो डिस्काॅम के द्वारा कनेक्षन काट दिये जायेगें। यह जानकारी कनिश्ट अभियन्ता रोशनी चौधरी ने दी। 

कोई टिप्पणी नहीं