Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मालवाडा में गर्मी का अहसास,सजने लगे कुल्फ़ियों के ठेले

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा:-इन दिनो गर्मी के तैवर तीखे पडने से लोगो को सर्दी का अहसाहस कम होने लगा है। घरो व दुकानो में पंखो का ...

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा:-इन दिनो गर्मी के तैवर तीखे पडने से लोगो को सर्दी का अहसाहस कम होने लगा है। घरो व दुकानो में पंखो का चलाना शुरू कर दिया है। वैसे तो शिवरात्री तक ठंडी का असर रहता था परन्तु अब की बार गर्मी ने पहले ही दस्तक दे चुकी है।

ऐसे में लोगो को ठंडे पदार्थो का उपयोग करना प्रारम्भ कर दिया है। एवं बाजार में ठंडे पानी के पाउस, कुल्फी, कोल्ड्रीक्स, लस्सी, पेप्सी, थमसब, ज्युस व आईस्क्रीम की बिक्री शुरू हो गई है। जिस वजह से लोगो को घरो व दुकानो में ठंडे मटको व फ्रिज का भी उपयोग लेना शुरू कर दिया है। एंव बाजारो में आईक्रिमो व कुल्फीओ की थडियो पर लोगो की भीड देखने को मील रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं