Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर में स्वर्ण व्यवसायी उतरे आन्दोलन पर,सोमवार तक रखेंगे कारोबार बंद

रिपोर्टर : शिवप्रकाश सोनी बाड़मेर. केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभुषण पर एक प्रतिशत एक्साईज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में चल रहे देश व प्रद...

रिपोर्टर : शिवप्रकाश सोनी
बाड़मेर. केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभुषण पर एक प्रतिशत एक्साईज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में चल रहे देश व प्रदेशव्यापी आन्दोलन के समर्थन मे श्री स्वर्णकार संघ बाडमेर ने भी शुक्रवार को श्री जगदम्बा माता मंदिर चौहटन रोड मे बैठक आयोजित कर आन्दोलन का समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लगाई एक्साईज ड्यूटी को गलत ठहराया व बाडमेर मे भी तीन दिन तक कारोबार बंद रख विरोध करने का निर्णय लिया।

यह जानकारी श्री स्वर्णकार संघ के महामंत्री मनोहर लाल सोनी ने दी, सोनी ने बताया कि बजट मे वितृमंत्री द्वारा स्वर्ण आभुषणो पर एक्साईज ड्यूटी लगाने का जो निर्णय लिया है उसका पुरे देश व प्रदेश मे स्वर्ण व्यवसाय से जुडा हर व्यवसायी विरोध कर रहा है, जगह जगह कारोबार बंद रख धरने प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकृट कर रहे है, मगर उसके बावजूद भी सरकार नही चेती है, ऐसे मे श्री स्वर्णकार संघ ने बैठक आयोजित कर सरकार के प्रति रोष जताते हुए, बाडमेर बंद का भी आहवान किया गया है, यह बंद का आहवान शनिवार,रविवार एवं सोमवार तक तीन दिवसीय रखा गया है , उसके बावजूद भी सरकार स्वर्ण व्यवसायियो की नही सुनती हे तो इस आन्दोलन को आगे बढाया जायेग, स्वर्ण व्यवसायी द्वारा बंद की इस कडी मे रविवार को समस्त स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक आयोजित  कर सोमवार को राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री ,वितृमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे, वही ज्ञापन के पश्चात पुन: बैठक कर आन्दोलन की अगली रणनीति पर चर्चा की जायेगी बैठक मे संघ से जुडे पदाधिकारियो सहित संघ के वरिष्ठ लोगो सहित ज्वैलर्स,सराफा व्यवसायी एवं आम स्वर्ण व्यवस्याई मौजूद रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं