रिपोर्टर : इंद्र बारूपाल बाडमेर। जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया एंव कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियो ने बत...
रिपोर्टर : इंद्र बारूपाल
बाडमेर। जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया एंव कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियो ने बताया कि तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती 2012 मे नियुक्त शिक्षको का परीवीक्षा काल सितम्बर और नवम्बर
2014 में पुरा हो चुका है ।
RSR के अनुसार राज्य के कार्मिको का 2 वर्ष का सेवा काल पुर्ण होने के बाद नियमित वेतनमान दिये जाने का प्रावधान है। लेकिन राज्य सरकार 2012 नियुक्त शिक्षको का न तो वेतन नियमितिकरण कर रही है , और न ही स्थाईकरण कर रही है । जिससे ये शिक्षक आर्थीक व मानसिक रुप से पीङित व परेशान है । ये सरकार से कईं बार अपने हक मांग कर चुके है लेकिन सरकार हमेशा आश्वाशन देती है,और बादमे वादा खिलाफी कर देती है । इसलिए ये राज्य भर के 40, हजार शिक्षक वेतननियमितीकरण एवं स्थाईकरण की मांग को लेकर 8 मार्च को जयपुर में महाधरना दिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं