Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा,लालाणा में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या आयोजित

रूपाळो मंदिर थांरो सोवणों रे धोकवा ने आवे नर-नार.. मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या आयोजित,सुमधुर भजनों की स्वरलहर...

रूपाळो मंदिर थांरो सोवणों रे धोकवा ने आवे नर-नार..

मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या आयोजित,सुमधुर भजनों की स्वरलहरियों पर झूमे श्रोता

- माताजी का स्वांग कर नाचे युवक ने मन मोहा।

रिपोर्टर : राजेश सैन

बालोतरा। लालाणा के सड़ला नाडा मामाजी व श्री सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में शनिवार को रात्रि में मंदिर पर शनिवार को विषाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। समदड़ी बगेची के महामण्लेष्वर नरसींगदास महाराज व मामाजी मंदिर के गादीपति भोपाजी भूराराम चौधरी के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में मशहूर भजन गायक प्रकाश माली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओें को भोर तक बांधे रखा।



भजन संध्या का आगाज विख्यात भजन गायक माली ने गणपति वंदना महाराज गजानंद आवो नी म्हारी सभा में रंग बरसावो नी.... भजन से किया। उन्होंने गुरु महिमा गुरु कहे सुन चेला थांरो जन्म सफल कद वेला.... के साथ मामाजी व माताजी के भजन लालाणा में बणियों देवरो भारी...., ओ मामाजी ढोल-नगड़ा बाजे नापता...., मामा थांरा पावडि़या में नमतो आंऊरे...., ओ मामाजी धज्जा फरूंके देवरे...., लालाणा में बणियों थांरो देवरो रे बोलियों रा लागे रे हबीड़ म्हारा मामा धणी... भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही ढुमक-ढुमक कर चाल भवानी ले हाथों तलवार भवानी म्हारी जगदंबा....के साथ रूपाळो मंदिर थांरो सोवणों रे धोकवा ने आवे नर-नारी.... भजन की जबरदस्त प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
इसी प्रकार नृत्य कलाकार ने जगदंबा का स्वांग कर बेहतरीन नृत्य की मनभावन प्रस्तुति देकर पांडाल में उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर लालाणा, मांगला, टीकमपुरा, जेठंतरी, कानाना, सिलोर, समदड़ी, बालोतरा, डंडाली, कुंपावास, कीटनोद, देवड़ा, खाखरलाई, पारलू, जानियाना, जागसा, आसोतरा व बुडि़वाड़ा सहित आस-पास गांवों के हजारों श्रोताओं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं