Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मामाजी व सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्र्राण-प्रतिष्ठा आज

- वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी गजनंदजी, श्री सुभ्रदाम माताजी, मामाजी डूंगरसिंह जी व शैतानसिंह जी, नागणेच्चिया माताजी, काला-गोरा भैरूजी की ...


-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी गजनंदजी, श्री सुभ्रदाम माताजी, मामाजी डूंगरसिंह जी व शैतानसिंह जी, नागणेच्चिया माताजी, काला-गोरा भैरूजी की मूर्तियां स्थापित, पांच दिवसीय यज्ञ की होगी पूर्णाहुति।

रिपोर्टर : राजेश सैन
बाड़मेर/बालोतरा। निकटवर्ती लालाणा ग्राम पंचायत के सड़ला नाडा मामाजी व श्री सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को प्रातःकालीन शुभवेला में श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से समारोहपूर्वक की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय साधु-संत शिरकत करेंगे। 

गादीपति भोपाजी भूराराम चौधरी ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में 7 मार्च को सुबह 9.58 से 11.30 बजे तक पांच दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गजानंदजी, श्री सुभद्रा माताजी, मामाजी डूंगरसिंहजी व शैतानसिंहजी राठौड़, नागणेच्चिया माताजी तथा काला-गोरा भेरूजी की मूर्तियां स्थापित की जाएगी। साथ ही माताजी व मामाजी के जयकारों के साथ मंदिर शिखर पर विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक ध्वज आरोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं