बाड़मेर/बायतु। केंद्रीय सरकारी बैंक बाड़मेर सवाऊ पदम सिंह बाटाडू शाखा की 41 ग्राम सेवा सहकारी समिति के पच्चीस हज़ार तीन सौ अस्सी कृषकों को खर...
बाड़मेर/बायतु। केंद्रीय सरकारी बैंक बाड़मेर सवाऊ पदम सिंह बाटाडू शाखा की 41 ग्राम सेवा सहकारी समिति के पच्चीस हज़ार तीन सौ अस्सी कृषकों को खरीफ फसल वर्ष 2015 का बीमा क्लेम 3420.29 लाख प्राप्त होने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं।
बैंक शाखा बायतु के प्रेम सुंदर शर्मा जिला सहायक अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि समिति कोशरिया में 26.72 अकदड़ा 30. 80 कवास 25 . 60 भुरटिया 23.91 बायतु पनजी 36.08 कोलू 30.48 मलवा 42.87 माडपुरा 34.52 संतरा 40.59 पनावड़ा 28.01 बायतू चिमनजी 31.63 बायतू भीमजी 30.86 गिड़ा 46.47 माधासर 26.96 बायतु भोपजी 33.74 लापुंदड़ा 40.34 चिड़िया 40.81 बाटाडू 28.04 भीमड़ा 15.48 कपुरडी 17.15 बांदरा 20.99 सिंगोड़िया 20.32 खींपसर 20.07 मुंढ़ों की ढाणी 19.89 भाडखा 32.50 छीतर का पार 31.74 रतेऊ 29.82 हिरा की ढाणी 32.46 सवाऊ पदमसिंह 42.33 सोहड़ा 45.28 खोखसर 43.60 खारडा 43.81 शहर 35.91 जाजवा 33.47 कानोड़ 35.95 कुम्पलिया 45.24 परेऊ 46.18 केसूम्बला 34.74 सवाऊ मूलराज 45.39 खोखसर प.44.27 पुनियो का तला समिति में 41.26 %क्लेम प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया की प्राप्त की गई राशि की सूची समिति नोटिस बोर्ड छपवा कर के सम्बंधित समिती व्यवस्थाओं को निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त वसूली अंतिम तिथि 31 मार्च 16 से पूर्व प्राप्त क्लेम राशि प्राप्त करके शेष राशि समिति को जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सरकार की ब्याज माफ योजना का लाभ लेने हेतु आग्रह किया है। जिन सदस्यों ने राशि पूर्व में सिमिति के पास चुकता कर दिया है उन सदस्यों को नकद क्लेम राशि पुनः दी जाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं