Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जालोर,रामसीन जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन

जालोर/रामसीन । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरु युवा केन्द्र जालोर के तत्वाधान मे जिला युवा समन्वय राजेन्द्रसिंह कस...

जालोर/रामसीन । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरु युवा केन्द्र जालोर के तत्वाधान मे जिला युवा समन्वय राजेन्द्रसिंह कसाना के निर्देशानुसार मे नेहरु युवा मंडल झाक मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन किया गया । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विक्रमसिह जोधा अध्यक्षता संरपंच तलकाराम राणा तथा किस्तुराराम आचर्य वशिष्ट अतिथि राष्टीय युवा कोर टीलाराम सिन्धल बिबलसर ने की ।  मुख्य अतिथि विक्रमसिह जोधा ने बताया कि सभी टीमो के खिलाडियो ने इस प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेला तथा युवाओ को सकारात्म कार्य करने बात कही । तलकाराम राणा ने कहा । कि खेल को मानसिक व शारिरीक के बारे मे बताया गया । राष्टीय  युवा कोर टीलाराम सिंधल ने बताया । कि जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता  मे 254 युवाओ ने भाग लिया गया । यह प्रतियोगिता 13 मार्च से 15 मार्च तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता मे चार प्रकार की प्रतियोगिता जिसमे फुटबाँल मे 15 टीम तथा वालीबाँल मे 13 टीम  कबड्डी मे महिला टीम 1 ने 20 युवा ने एथैटिलिक्स ने भाग लिया । फुटबाँल मे प्रथन टाइगर बागरा  दितीय स्थान m. s.c. बागरा  ने तीसरा स्थान सीकवाडा  बालीबाँल मे पुनक कल्ला, रामसीन, झाक ने क्रमश से स्थान प्राप्त किये एवं कबड्डी मे बालिका टीम जालोर ने प्रथम एवं लम्बी दौड मे प्रथम स्थान दलपतसिह राव तातोल द्वितीय स्थान जेताराम मेघवाल तृतीय स्थान दौलतसिह झाक ने प्राप्त किये । राष्टीय युवा कोर टीलाराम सिंधल ने कहा कि प्रत्येक विजेता तथा उपविजेता  टीमो के खिलाडियो पुरुस्कार तथा प्रमाण - पत्र से सम्मानित  किये गये। तथा नेहरु युवा केन्द्र की गतिविधियो के बारे मे युवाओ को जानकारी गयी । इस अवसर पर सैकडो खेल प्रेमी तथा ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं