रिपोर्टर : राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। बुधवार को बायतू पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने स्टेशन मास्टर को बताया की हाई-वे निकलने से रेलवे को अपनी हजा...
रिपोर्टर : राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। बुधवार को बायतू पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने स्टेशन मास्टर को बताया की हाई-वे निकलने से रेलवे को अपनी हजारों फिट जमीन देनी होगी साथ ही रेलवे c 314 फाटक से वाहन कैसे पार होंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 112 का विस्तारीकरण का काम पिछले कई महीनों से रुका पड़ा था बुधवार को रेलवे के निर्माण निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बायतू पहुंचकर वास्तु स्थिति को देख स्टेशन मास्टर दौलत राम को कहा कि हाइवे यही से निकलने के आदेश आ गए हैं।
हाइवे परिधि का सीमा ज्ञान भी किया गया हाइवे कस्बे के अंदर से निकलता है। तो रेलवे को लगभग 10000 वर्ग मीटर जमीन को खोना पड़ेगा जिससे भविष्य में रेलवे के विस्तारीकरण में बहुत बड़ी बाधा आएगी तथा c 314 व c 315 रेलवे फाटक एकदम हाईवे पर आ जाएंगे जिससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी होगी व दुर्घटना का हर पल अंदेशा रहेगा। परंतु फैसले के बाद हाइवे निर्माण का रास्ता साफ हो गया तथा काम भी शुरु हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं