रिपोर्टर : राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। उपखंड में गिड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ गांव में एक मां अपनी दो बेटियों के साथ गुरुवार को टांके में कूद ग...
रिपोर्टर : राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। उपखंड में गिड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ गांव में एक मां अपनी दो बेटियों के साथ गुरुवार को टांके में कूद गई। इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। लोगो ने दो बेटियों को टांके से बाहर निकालकर बचा लिया जिनका बालोतरा में उपचार चल रहा हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार गिड़ा थाना क्षेत्र के कानोड ग्राम पंचायत अंतर्गत इंद्रोणियो का तला गांव में गुरुवार सुबह 7:30 बजे अपने घर के पास बने टांके में श्रीमती लाछी देवी पत्नी अंबाराम उम्र 23 अपनी दो पुत्रियां कुमारी हेमी उम्र 2 साल कमला उम्र 4 साल को साथ लेकर पानी से भरे टांके में कूद गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार वालो को लगी तो परिजनों के चिल्लाने सीखने की आवाज से आसपास के पड़ोसी दोड़े। तथा आनंन फानन में तीनों को बाहर निकाल कर बायतु अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर श्रीमती लाछी देवी को मृत घोषित कर दिया। तथा दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद नाहटा अस्पताल बालोतरा में रेफर किया जहा इलाज चल रहा है। मृतका के पीहर पक्ष शाम 5:00 बजे पहुंचने पर डिप्टी ओमप्रकाश उज्जवल की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। गिड़ा पुलिस को मृतका के भाई उगराराम पुत्र सत्ताराम चौखला ने पुलिस को लिखित में दिया। पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं