कांग्रेस जनों ने खेत में पहुचकर जाना किसानो का हाल उचित मुआवजा दिलाने की मांग रिपोर्टर : जेताराम परिहार जालोर/जीवाणा। बेमौसम बारिस से किस...
कांग्रेस जनों ने खेत में पहुचकर जाना किसानो का हाल
उचित मुआवजा दिलाने की मांग
रिपोर्टर : जेताराम परिहार
जालोर/जीवाणा। बेमौसम बारिस से किसानो की खराब हुई फसल को लेकर कांग्रेस के पधाधिकरियो ने गुरूवार को जीवाणा उप तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर किसानो के प्रति कुठारघात रवैये के चलते कांग्रेस के कार्यकर्ताओ और किसानो ने उप तहसील। कार्यालय के सामने धरना दिया गया। धरने में विशाल संख्या में किसान और कांग्रेस के पधादिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
ज्ञात रहे की दो दिन पहले सायला उपखंड के ग्रामीण इलाको में हुई जोरदार बारिश और ओला वर्ष्टि ने किसानो की तेयार फसल पर पानी फेर कर किसानो को बर्बाद कर दिया है। लेकिन पिछले साल की भाति इस बार में राज्य सरकार ने किसानो के मुआवजे के नाम सिर्फ उंट के मुंह में जीरा मिला। ऐसे में पिछली बार भी किसानो को सरकार ने ठगा दिया। वही इसी बार भी सरकार के लासार रवैये के चलते कांग्रेस पार्टी के नेताओं और किसानो ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाकर किसानो को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। धरने के दौरान कांग्रेस किसान मौर्चा के जिला अध्यक्ष शैतान सिंह थलवाड़ ने कहा की किसानो को बीजेपी सरकार ने झूठा प्रलोभन देकर सता में आ गई और अब किसानो पर हर प्रकार से झुल्म कर रही है। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार ने अच्छे दिनों का वादा करके बुरे दिन आ गए गई। उन्होने कहा की किसान और आम जनता बीजेपी सरकार से पूरी तरह त्रस्त है। सरकार ने किसानो के बिजली बिल बढा दिए है। वही उधर भगवान ने ओलावर्ष्टि से किसानो की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। सरकार के लाचार रवैये के चलते किसानो पर दोहरी मार पड़ रही है लेकिन वर्तमान सरकार कुम्भकर्णी नींद में सो रही है। वही पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने भी बीजेपी सरकार पर जमकार नीचाना साधा उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार ने हर व्यक्ति के खाते में पन्द्रह लाख रुपये देने का कहा था लेकिन आज दिन तक पन्द्रह रूपये भी किसी के खाते में नही आये। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार उधोगपतियो की सरकार है। बीजेपी सरकार में आम जनता की बात सुनने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा की जिले में ओलाव्र्ष्टि से किसानो की फसल पूरी तरह खराब हो गयी है। किसानो ने बैंक से लोन लेकर काश्त की थी । अब किसानो के हाल यह है की बैंक से लिया गया लोन का पैसा भरने के लिए लाले पड़ गये है लेकिन सरकार में किसी की कोई सुनवाई नही हो पा रही है। इस दौरान उपस्थित किसानो ने कहा की सरकार ने बिजली बिल बढ़ा दिए है। हमने बैंको से लोन लेकर काश्त की थी अब बैंक वाले भी पैसे जमा करवाने का जोर दे रही है। हमारी सारी फसले नष्ट हो चुकी है। अब हम दोहरी मार झेल रहे है लेकिन सरकार हमारी कोई सुनवाई नही कर रही है। इस दौरान पुर्व विधायक रामलाल मेघवाल किसान मोर्चे के जिलाअध्यक्ष शैतानसिह थलवाड़ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव त्रिवेदी उपाध्यक्ष मोतीसिह निम्बलाना गोपाल देवासी जीवाणा उपसरपच छैलसिह मेड़तिया अमरसिंह राठौड़ हड़मताराम चौधरी परखाराम चौधरी दोलतसिह जीवाणा रमेशराणा मोहनलाल चोचवा पिरूखा तेजाकीबेरी अयुखा सागाणा बलवन्तसिह सागाणा नजीरखा सागाणा आलमखा जुनेजा जोराराम पंचाल मांगीलाल मेघलवा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सेकड़ो किसान उपस्थित थे।
राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन :- बेमौसम बारिस से नष्ट हुई किसानो की फसल के उचित मुआवजे को लेकर कांग्रेस पार्टी और किसानो ने राज्यपाल के नाम उपतहसिलदार रमेश कुमार माली को ज्ञापन देकर सरकार से किसानो को उचित मुआवजा दिलवाने का कहा ! इस दौरान बड़ी संख्या में किसानो और कांग्रेस के नेताओ ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उपतहसील कार्यालय पहुचकर ज्ञापन दिया गया।
किसानो के आंसू पोछने पहुचे खेत में :-
बेमौसम बारिस से नष्ट हुए किसानो के फसल को लेकर कांग्रेस पार्टी के पधाधिकारी और कार्यकर्त्ताओ ने चोचवा और डाबली ग्राम के किसानो के खराब फसल का जायजा लिया व किसानो के आंसू पोछे और हर हाल में सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की बात की।
सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर :- किसानो की बेमौसम बारिस से खराब हुई फसल को लेकर सोमवार को सायला उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को किसानो को उचित मुआवजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ये जानकारी पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं