रिपोर्टर : राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। उपखंड के गिड़ा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी सरहद पर बुधवार रात को पुलिस ने एक अल्टो कार ...
रिपोर्टर : राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। उपखंड के गिड़ा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी सरहद पर बुधवार रात को पुलिस ने एक अल्टो कार से डेट किलो अफीम का दूध बरामद कर। हिमता राम पुत्र भभूता राम विश्नोई मनफूल पुत्र घीमाराम बिश्नोई निवासी डोली कला को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्ययालय में पेश किया जहा से रिमांड पर भेज दिया है मामले की जांच बायतु थाना अधिकारी मनोज मूंढ कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं