जैसलमेर। जिले के चांधन फिल्ड फारिंग रेंज में युद्धाभ्यास आयरन फिस्ट 2016 को आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के दौरान देश के अति विशिष्ठ एव...
जैसलमेर। जिले के चांधन फिल्ड फारिंग रेंज में युद्धाभ्यास आयरन फिस्ट 2016 को आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के दौरान देश के अति विशिष्ठ एवं गणमान्य वी.वी.आई.पी. पधार रहे। उक्त आयोजन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनंाक 18-03-2016 को प्रातः 11.00 एएम से रात्रि 11.00 पीएम तक जैसलमेर से जोधपुर एवं अन्य स्थानों पर चांधन के रूट से जाने वाले वाहनों का रूट पोकरण से जैसलमेर आने वाले वाहनों के लिए पोकरण-सांकडा-देवीकोट-जैसलमेर एवं इसी प्रकार जैसलमेर से पोकरण जाने वाले वाहनों का रूट जैसलमेर-देवीकोट-सांकडा-पोकरण निर्धारित किया गया। यह रूट पूर्व के रूट के समान की दूरी का ही रूट है। अतः वी.वी.आई.पी. विजिट के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था की पालना करे।
इसी प्रकार शहर से जोधपुर एवं बाडमेर रोड से संचालित होने वाली सम्पूर्ण निजी बस दिनंाक 17-03-2016 एवं 18-03-2016 को यूनियन चैराहा जैसलमेर से ही संचालित करवावें जावे।
जैसलमेर से नाचना एवं मोहनगढ वाया थईयात से जाने वाली बसें ब्रहम्सर, देवा, नेहडाई होते हुए जायेगी तथा इस रूट वाली बसें डेडानसर बस स्टेण्ड से संचालित होगी।
यह समस्त प्रकार की व्यवस्था आमजन को यातायात की सुगम व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु कि गई है। ताकि आयरन फिस्ट 2016 के दौरान आमजन को आवागमन हेतु किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस द्वारा की गई यह व्यवस्था आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था एवं शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु की गई है। इसलिए पुलिस की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की पालना करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे।
कोई टिप्पणी नहीं