Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिरोही,दांतराई महिला काश्तकारों को मुंगफली के मिनि किट वितरित किए

रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित सिरोही/दांतराई- समीपवर्ती निम्बज के अटल सेवा केन्द्र में बुधवार को सरपंच भवानीसिंह देवडा की अध्यक्षता में एससी...

रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित
सिरोही/दांतराई- समीपवर्ती निम्बज के अटल सेवा केन्द्र में बुधवार को सरपंच भवानीसिंह देवडा की अध्यक्षता में एससीएसटी की 70 महिला कृषकों को मुंगफली के मिनिकिट वितरित किए गए। सहायक कृषी अधिकारी प्रतापराम दत्ता के अनुसार निम्बज गांव में एससीएसटी की 70 महिला कृषकों को मुंगफली के मिनिकिट वितरित किए गए।

इस दौरान दत्ता ने महिला किसानों को जायद में बोई जाने वाली मुख्य फसलों की उन्नत शस्य कियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा अनुदान योजनाओं, फसलोंं पर लगने वाले प्रमुख कीटों की रोकथाम व नियन्त्रण,फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वो के बारे में जानकारी दी। कृषी पयवेक्षक मनीषकुमार दांतराई ने महिला किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कृर्षी पयवेक्षक मुकेश मीणा जोलपुर ने पानी की बचत के लिए खेत तलाई बनाने एवं ड्रीप व फव्वारा द्वारा सिचाई से उपज बढाने के बारे में बताया। तथा बुंद बुद सिचाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सचिव सत्यनारायण सहायक सचिव शान्तिलाल मेघवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं