Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मालवाड़ा,सांप के आने से लोगो में मची अफरा-तफरी

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाड़ा। रामदेव चौक बस्ती में सोमवार की रात 11.30 बजे मुकेश कुमार पुत्र पुखराज गहलोत के घर में किंग कोबरा सां...

रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाड़ा। रामदेव चौक बस्ती में सोमवार की रात 11.30 बजे मुकेश कुमार पुत्र पुखराज गहलोत के घर में किंग कोबरा सांप आ गया। अचानक आये कोबरा से घबराकर परिवार के सभी सदस्य सुरशित बाहर आ गए। सांप की ख़बर सुनकर आस-पास रहने वाले निवासियो में हड़कप मच गया। सांप के आने की सूचना फोन करके युथ फॉर नेशन के सदस्य व स्नेक्स कैचर उत्तम सैन गोयल को बुलाया गया उत्तम सैन गोयल ने सांप को सुरक्षित पकड़ कर घने जँगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं