नोमी सिटी जापान में 20 मार्च 2016 आयोजित होने वाली एशियन 20 किलोमीटर रेस चैंपियनशिप मैं भारतीय एथलेटिक टीम का प्रतिनिधित्व करेगी सपना ज...
नोमी सिटी जापान में 20 मार्च 2016 आयोजित होने वाली एशियन 20 किलोमीटर रेस चैंपियनशिप मैं भारतीय एथलेटिक टीम का प्रतिनिधित्व करेगी सपना
जयपुर 15 मार्च राजस्थान पुलिस कि उप निरीक्षक प्रशिक्षु श्रीमती सपना नोमी सिटी जापान में 20 मार्च 2016 को आयोजित होने वाली एशियन 20 किलोमीटर रेस वॉक चैंपियनशिप मैं भारतीय एथलेटिक टीम का प्रतिनिधित्व करेगी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्मी आर्मी बटालियंस एवं मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान पुलिस श्री राजीव दोस्त रसोत ने बताया कि श्रीमती सपना प्रशिक्षु 17 मार्च 2016 को नवमी शहर के लिए प्रस्थान करेगी इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री मनोज भट्ट ने श्रीमती सपना को शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय हैं की श्रीमती सपना वर्ष 2016 में रियो डी जेनेरियों में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं