जैसलमेर, 15 मार्च। विष्व उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता परिषद् जैसलमेर एवं जिला परिषद् जैसलमेर के तत्वाधान में उपभोक्ता संरक्षण एवं मुख्यमंत...
जैसलमेर, 15 मार्च। विष्व उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता परिषद् जैसलमेर एवं जिला परिषद् जैसलमेर के तत्वाधान में उपभोक्ता संरक्षण एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबंन अभियान के सन्दर्भ विचार गोष्ठी का आयोजन जिला परिषद् हाॅल में किया गया। जिसमें जिला प्रमुख महोदया अंजना मेघवाल ने ऐेसे कार्यक्रमों द्वारा उपभोक्ताओं में जाकरूकता लाने की जरूरत है। पढे लिखे उपभोक्ता भी जाकरूकता की कमी से ठगे जाते है। उन्होने बताया कि किसी बड़ी कम्पनियों/माॅल इत्यादि में किसी वस्तु का 99 या 499 जैसे रेट रखकर प्रति वस्तु एक रूपये ले लिये जाते है जो कि हम यह नहीं सोचते कि एक-एक रूपया करके बड़ी राशि कम्पनी द्वारा ले ली जाती है एवं जल स्वावलंबंन के तहत जारी कामों की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं