Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अंतराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसेल ने सराही झालावाड़ जिले की बुनकर कला

झालावाड़ 7 मार्च। बांगलादेश से आईं अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसैल ने झालावाड़ जिले की बुनकर कला की सराहना की है। बीबी रसैल 7 मार्च...

झालावाड़ 7 मार्च। बांगलादेश से आईं अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसैल ने झालावाड़ जिले की बुनकर कला की सराहना की है।

बीबी रसैल 7 मार्च को एक दिन की यात्रा पर झालावाड़ आईं। उन्होंने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिले की बुनकर महिलाओं, रेडिमेड कपड़े सिलने वाले तथा कशीदाकारी करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों से बात की एवं असनावर गांव में जाकर महिला बुनकरों को करघे पर काम करते हुए देखा। उन्होंने झालावाड़ जिले की असनावर, रायपुर तथा निकटवर्ती गांवों में लगभग 200 महिलाओं द्वारा बड़े स्तर पर कपड़ा बुने जाने को महिला सशक्तीकरण का बड़ा माध्यम बताया तथा कहा कि यहां हर महिला आत्मविश्वास से अपना स्वयं का कार्य घर में बैठकर कर रही है तथा यह अच्छी बात है कि प्रत्येक महिला प्रतिमाह 5 से 6 हजार रुपये कमा लेती है। 
उन्होंने कहा कि यह गांधीजी द्वारा देखे गये सपने को पूरा करने जैसा है। आज से लगभग 6 साल पहले जब वे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की सलाह पर झालावाड़ आईं थीं तब यहां के बुनकरों की कला इतनी विकसित नहीं थीं किंतु उस समय दिये गये प्रशिक्षण के बाद उनकी कला में सुखद सुधार आया है। बीबी रसैल ने कहा कि मैैं झालावाड़ की इन महिला बुनकरों को देखकर अभिभूत हूं तथा अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में पुनः झालावाड़ आकर इन महिला बुनकरों को प्रशिक्षित करूंगी कि अपने माल को वे कैसे प्रस्तुत करें कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छा दाम मिल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं