Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु,खोखसर में शिक्षिका चल रही हैं मेडिकल पर, कौन करवाये पढाई

रिपोर्टर  : सरूपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु । क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोखसर पष्चिम में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्ष...

रिपोर्टर  : सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु । क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोखसर पष्चिम में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के मेडिकल पर जाने से विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो रहा हैं। ग्रामीण दिनेखा खोखसर, चुनाराम जाखड ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका अरूणा चौधरी पिछले लम्बे समय से मेडिकल के नाम पर छुट्टी पर चल रही हैं जिससे विद्यार्थियों की पढाई बाधित हो रही हैं साथ ही साथ विद्यालय में नये शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की हैं।

विधालय में अग्रेजी व गणित विष्य भगवान भरोसे 

ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम मे रा.बा.ऊ.प्रा.वि खोखसर दक्षिण मे बच्चो को अग्रेजी व गणित  पढाने वाला कोई शिक्षक ही  नही है किताब तक नही खुल रही हैं ! दिने खांन खोखसर ने बताया कि एक  शिक्षिका अरूणा चौधरी लगातार मेडिकल पर ही चल रही है शिक्षको कि मनमानी के चलते  बच्चो के भव्यस्य के साथ खीलवाड़ हो रहा है बच्चो को रूची अनुचार शिक्षां नही मील रही है ! उन्होने विभाग्य अधिकारीयो से शीघ्र कारवाई़ करने की  मांग कि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं