Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर,स्वर्ण व्यवसायियो की बैठक हुई संपन

रिपोर्टर : शिवप्रकाश सोनी आज रैली निकाल राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व वितमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेगे ज्ञापन बाड़मेर। श्री स्वर्...

रिपोर्टर : शिवप्रकाश सोनी
आज रैली निकाल राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व वितमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेगे ज्ञापन

बाड़मेर। श्री स्वर्णकार संघ के बेनर तले रविवार शाम पांच बजे राय कालोनी स्थित श्री ब्राहम्ण स्वर्णकार समाज भवन मे स्वर्ण व्यवसायियो की बैठक आयोजित हुई बैठक मे चौहटन रोड जगदम्बा माता मंदिर से रैली निकाल जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया, यह जानकारी संघ के महामंत्री मनोहर लाल सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार की और से स्वर्ण आभूषणो को लेकर  लगाई गई एक्साईस ड्यूटी के विरोध मे स्वर्ण व्यवसायियो का आन्दोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और जिले भर मे लगातार दूसरे दिन भी स्वर्ण प्रतिस्ठान तालो मे कैद रहे ,वही रविवार शाम 5 बजे पुराना पॉवर हाऊस के पास स्थित श्री ब्राहम्ण स्वर्णकार न्याति भवन रॉय कालोनी मे श्री स्वर्णकार संघ की बैठक संघ एवं समाज के वरिष्ठ लोगो की मौजूदगी मे आयोजित हुई,बैठक मे बाडमेर शहर सहित जिले भर के स्वर्ण व्यावसयियो ने भाग लिया और केेन्द्र सरकार की नीति पर रोष जाहिर किया साथ ही स्वर्णकार संघ ने दो दिनो से चल रहे आन्दोलन की समीक्षा कर अग्रिम रणनीति तैयार की,वही अब आन्दोलन के तीसरे दिन भी स्वर्णकार संघ के बैनर तले सोमवार दोपहर 12 बजे चौहटन रोड स्थित श्री मेढ स्वर्णकार जगदम्बा माता मंदिर से रैली का आयोजन होगा, यह रैली जगदम्बा मंदिर से रवाना होकर माणक अस्पताल,तेलियो का वास,हनुमान मंदिर ,सदर बाजर,गांधी चौक,स्टेशन रोड,अहिंसा सर्किल से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुचेगी ,जहां जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री व वितमंत्री को ज्ञापन भेज स्वर्ण आभूषणो को एक्साईज ड्यूटी से मुक्त करवाने की मांग की जायेगी, स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष घनश्याम सोनी ने बताया कि बैठक मे श्री स्र्वणकार संघ के पदाधिकरियों सहित श्री ब्राम्हण स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मोहन लाल सोनी,मेढ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी,मोतीलाल सोनी,रामेश्वर सोनी,स्वरूप सोनी अमृतलाल सोनी,ओम प्रकाश सोनी,अमृत बी सोनी,जयदेव सोनी,मदनलाल,सुखदेव सोनी सहित कई ज्वैलर्स,सराफा एवं स्वर्णकारी से जुडे व्यवसायी बैठक मे मौजूद रहे ।                                                      

कोई टिप्पणी नहीं