Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु।हाइवे का काम रेलवे की सहमति के बाद अतिक्रमण हटाने का काम हुआ शुरु

रिपोर्टर : राकेश जैन बाड़मेर/बायतु।हाइवे का काम करना शुरू रेलवे की सहमति के बाद अतिक्रमण हटाने का काम हुआ शुरु। राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के वि...

रिपोर्टर : राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु।हाइवे का काम करना शुरू रेलवे की सहमति के बाद अतिक्रमण हटाने का काम हुआ शुरु। राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के विस्तारीकरण का काम पिछले 6 माह से बंद था। क्योंकि कस्बे के अंदर जोधपुर चौराहे से फलसूंड चौराहे के मध्य करीब 500 मीटर का काम रेलवे वह राष्ट्रीय मार्ग प्रधिकरण के बीच आपसी जमीन विवाद के चलते हैं रूका था। बुधवार को हाईवे व रेलवे के मध्य में समझोता होने पर रेलवे की जमीन nh हैंड ओवर कर देने की जानकारी रेलवे निर्माण निरक्षक प्रमोद कुमार ने दी। तथा रेलवे और हाईवे का मध्य सीमा ज्ञान का निशान लगाएं।

बुधवार शाम को अतिक्रमण हटाने का श्रीगणेश वह फिर दोबारा गुरुवार शाम को 6:00 बजे उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में जोधपुर चौराहे से शुरु कर थोड़ी देर बाद बंद दिया। हाइवे की ज़मीन में आने वाले अतिक्रमणियो व हाथ ठेले वालो को तुरन्त शुक्रवार सुबह तक हटाने का आदेश दिया। नहीं हटाने पर संपूर्ण जिमेवारी संपत्ति मालिक की होगी। रेलवे के अधिकारियों व कस्बे के जानकारों की माने तो यह पहला अवसर है जो रेलवे को अपनी जमीन देनी पड़ी। अब के दोनों रेलवे फाटक व हाईवे के मध्य मात्र 10 मीटर की जगह भी नहीं है जिससे रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में क्या होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है। परंतु इतना अवश्य हो गया है कि रेलवे व हाइवे से कस्बा बराबर दो भागों में बंट गया है। तथा एक बाजार से दूसरे बाजार में आना जाना मुश्किल हो जायेगा। तथा रेलवे से दुर्घटना का ग्राफ बढ़ेगा वही रेलवे के विस्तारीकरण में जमीन की कमी आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं