रिपोर्टर : मदन सोलीवाल जोधपुर। अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ की ओर से सैनाचार्य महाराज की जन्मस्थली निकटवर्ती खिन्दाकौर गांव में सोमवार को बाबा...
रिपोर्टर : मदन सोलीवाल
जोधपुर। अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ की ओर से सैनाचार्य महाराज की जन्मस्थली निकटवर्ती खिन्दाकौर गांव में सोमवार को बाबा रामदेव व सैन महाराज के जैकारों के सात दिवसीय अखंड कीर्तन सप्ताह समारोह का आगाज हुआ। समाजसेवी सैन मदन सोलीवाल (असावरी) ने बताया कि सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में वसुधैव कुटुम्बकम की कामना को लेकर खिन्दाकौर गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर में अखंड कीर्तन सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय समारोह में दिन-रात भजन कीर्तन कर बाबा रामदेव की अरदास की जाएगी, साथ ही अखंड यज्ञ होगा। समारोह की शुरुआत सोमवार सुबह पूर्व महारानी हेमलता राजे ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से की। इस अवसर पर नारायणसिंह, नटवर सिंह (झालामंड), बालकिशन जैसलमेरिया, छोटूसिंह, मदन सोलीवाल, शेराराम गोदारा, बलवीरसिंह भाटी, सरपंच उम्मेदसिंह भाटी, राजेंद्रसिंह भाटी, वैद्य अशोक शर्मा, भरतसिंह भाटी, दिनेश विश्नोई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर राजपरिवार की ओर से पौत्र होने की खुशी में गांववासियों को मिष्ठान वितरित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं