Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बादल बारिश लाएंगे भाजपा को भगाएंगे-सचिन पायलट

बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान सम्मलेन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भारी बारिश में ...

बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान सम्मलेन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भारी बारिश में सभा को संबोधित करने पहुंचे। बायतु राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर वीर तेजाजी हॉस्पिटल के सामने कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। दूरदराज सहित पुरे बाड़मेर के कोने-कोने से हजारों की तादाद में लोग पहुंचे रविवार सुबह से ही लोगों का आना शुरू हुआ जो दोपहर तक मेले जैसा माहौल हो गया। करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने सभा स्थल पर पहुंचे। शाम 5:00 बजे रिमझिम बारिश दौर शुरू हुआ जो धीरे-धीरे मुसलाधार बारिश मैं शुरु हो गया 5.30 बजे बारिश की झड़ी में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पहुंचे।

बायतू पहुंचने पर सचिन जिंदाबाद कांग्रेस जिंदाबाद कांग्रेस लाओ देश बचाओ सचिन आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। पायलट को मंच पर युवाओं द्वारा कंधो पर उठा कर ले गए इसके बाद राजस्थानी परंपरा द्वारा स्वागत किया गया साफा तथा लुकार ओढ़ाकर nsui युथ कांग्रेस किसान छात्र संघ जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों द्वारा 21 51 किलो की माला से स्वागत किया। हरीश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों युवाओं को आम जनता के लिए हमेशा तैयार हैं आगे का राज में जनता क्या करेगी किसानो नौजवानों की दे आज क्या स्थिति है इसलिए 3 साल मुरबो में पानी नहीं मिल रहा है। 
यूरिया खाद नहीं मिलती प्रतिभूति बिल की राशि के रुप में अतिरिक्त बार थापा दिया है 2 वर्ष में 50 पर्सेंट युवा बेरोजगार हो गए पेंशन पे जल योजना बंद कर दी bjp ने मात्र योजनाओं के नाम बदलने का काम किया है राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का नाम दीनदयाल योजना कर दिया कांग्रेस छत्तीस कॉम  के साथ हैं बायतु में आने वालों का मान सम्मान होता है परंतु पिछले कुछ दिनों पूर्व किसान सम्मेलन में विधायक जी ने का है आप सब जानते हैं बायतु आदर्श नहीं रही बायतू का विकास कैसे होगा मंच की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस झंडे के नीचे सब एक हैं राजेंद्र चौधरी पूर्व शिक्षा मंत्री फतेह खान रुपाराम धनदेव प्रियंका मेघवाल पूर्व प्रमुख मदन कोर मदन प्रजापत समा बानो लक्ष्मण राम प्रधान गीडा समर्थाराम रशीदा बानो करण सिंह उसियावाडा पीसीसी सेकेट्री लक्ष्मण सिंह गोदारा भूरा राम सारण हंस राज गोदारा सोमेंद्र गुजर जगदीश चौधरी मूलाराम पावदा अमिन खान निर्मलदास खेताराम कामरेड सहित सभी कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

1-भर के लंबे  इंतजार व बरसात में डटे रहे लोग आपकी हिम्मत को सलाम करता हूं पायलेट
2-bjp के कार्यकाल में 60 किसानो ने आत्महत्या की 3-वसुंधरा सूराज यात्रा के दौरान किए गए वादो की किताब के पन्ने पलट के पलट मेरी उंगलियां थक गई 4-हरियाणा के मंत्री ने कहा की किसानों की आत्महत्या के बारे में कहा कि आत्महत्या तो कायर कहते हैं 
5-बायतू की जनता को कोई दबा कर नहीं रख सकता हम लोग आपके बीच संदेश लेकर आए हैं 
6-हम लोगों की जिम्मेदारी है कि देश को एक रखा जाए
7- राजस्थान सरकार ने तीन बजट पेश किए परंतु जनता को कुछ नहीं दिया केवल झूठे वादे किए
8-बीजेपी राज मैं जनता को भूल कर योजनाओं को छटनी करने वह बंद करने  का काम किया 
9-जो काम आम जनता के बीच होना चाहिए वह काम मुख्यमंत्री कार्यालय में करना चाहती है 
10-आदमी जान तब देते हैं जब कोई सुनने वाला नहीं है 
11-किसानों के ऊपर कर्ज होता है तो वह सो नहीं सकता
12- बीजेपी कभी राम मंदिर तो कभी हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट बटोरने बरगलाने का काम करती है 
13-किसानों के लिए अगर कोई काम किया है तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने 67 सालों में 70 हजार करोड़ रुपए जोकि किसानों के ऊपर कर्ज था वह माफ किया 14-सूराज संकलप यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे ने चांद पर खेती करवाने युवा को रोजगार देना 
15-बीजेपी ठेकेदारों वह पैसा कमाने वालों की पार्टी हैं
16- केंद्र और राज्य दोनों जगह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई जो चाहे किसानो और बेरोजगारो का काम कर सकती है 
17-झूठे वादे करके सोशल मीडिया वह whatsapp पर झूठा प्रचार किया जो मात्र 2वर्षों में ही बेनकाब हो गया जनता के सामने आ गया अब असली चेहरे सामने आ चुके हैं ऐसी झूठी सरकार वादे करने वाली सरकार को सबक सिखाने का संकेत दिखाई दे रहा है
18-दिल्ली में राजस्थान के 25 संसद संसद में बैठते हैं और 160 विधायक जयपुर में क्या कारण है राजस्थान को अपना हक नहीं मिलता 
19-10 लाख किसानों की फसल खराब का मुआवजा नहीं मिला 
20 bjp में आपने कड़ी से कड़ी छोड़ दी परंतु  
बजट में राजस्थान के खाते में क्या दिया
21- जब भी कोई किसानों युवाओं के काम हो मुझको बुलाने पर आ जाऊंगा
22- छोटे किसानो की जमीन और अपने वाले विधेयक  में कांग्रेस ने सात बार विरोध कर रुकवाया
23- उन्होंने इशारा करते हुए  बीजेपी के विधायक मैं वह शब्द बोले जो कोई भी पार्टी या जाति धर्म नहीं सिखाता यह सब तो कोई अपराधी भी नहीं बोलता है उनको जयपुर में माफ़ी मांगनी पड़ेगी उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए
24- वह समय दूर नहीं जब कांग्रेस का जयपुर में डंडा फेहरहेगा
25- हम किसानों के साथ हैं aicte सरकार किसानो पर लाठी भांजे को लिया चलाएं हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर डट कर साथ खड़े रहेंगे
26_ मैं झूठी बातें करने नहीं आया हूं आपको पक्का आश्वासन देने आया हूं कि कांग्रेस जनता के बीच रहकर जनता का काम कर आएगी
27- प्रधानमंत्री जी अब काम करने की बात करनी पड़ेगी आप लोगों के काम कर दो बस हम आपके साथ हैं मन की बात बहुत हो गई उन्होंने नारा दिया कि बादल बारिश लाएंगे भाजपा को भगाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं