Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर। कोर कमेटी का गठन,भील बने अध्यक्ष

मदन छाजेड़ बाड़मेर 12 मार्च। बाड़मेर जिले के विभिन्न विभागो में कार्यरत सूचना सहायकों की जिला कार्यकारीणी की बैठक षनिवार को महावीर पार्क में...

मदन छाजेड़
बाड़मेर 12 मार्च। बाड़मेर जिले के विभिन्न विभागो में कार्यरत सूचना सहायकों की जिला कार्यकारीणी की बैठक षनिवार को महावीर पार्क में आयोजित की गई। कोर कमेटी के कोशाध्यक्ष डुुगरसिंह चौधरी ने बताया कि बैठक में  सर्व सहमति से जिला कार्यकारीणी के तृतीय पुनर्गठन निर्णय लिया गया।

चौधरी ने बताया कि इस सन्दर्भ में राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी सेवा संघ जिला ईकाई बाड़मेर की जिला कार्यकारणी का तृतीय पूनर्गठन करते हुए पन्नाराम भील को अध्यक्ष पद,भोमाराम को उपाध्यक्ष,प्रकाश सिंह को महासचिव व डँूगरसिंह को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। बैठक में कोर कमेटी मंें पदो के साथ साथ गोपालदास, तरूण देवड़ा,भीमराज, ओम प्रकाश जोशी, राजेश कुमार वर्मा, सुखसिंह व प्रवीन्द्रसिंह को और ब्लाॅक काॅर्डिनेटर पद हेतु मनीष गुर्जर को बाड़मेर, पारसमल चौहन को बालोतरा, सुभाष विष्नोई को बायतु, विशाल विष्वकर्मा को चैहटन, प्रकाष गौसाई को धोरीमना, अषोक को शिव व विवेक मिश्रा को सिणधरी हेतु सर्व सहमती से चुना गया। कोर कमेटी के गठन के बाद सभी मनोनित पदाधिकरियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पन्नाराम भील ने कहा कोर कमेटी के हितो के लिये वो सघर्श करते  हुए कमेटी के हक की लडाई लडेगे। उन्होने कहा कि जो विष्वास आप लोगो ने मुझ पर जताया उस पर खरा उतरने की कोशिश करूगा। कोशाध्यक्ष डुगरसिंह ने कहा कि कमेटी का उद्देष्य और लक्ष्य तय है हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं