राजसमंद। का काछबली गांव राजस्थान का पहुला शराब मुक्त गांव बन गया है। महिला सरपंच गीता देवी की पहल पर यहां आज मंगलवार को हुए अनूठे मतदान में ...
राजसमंद। का काछबली गांव राजस्थान का पहुला शराब मुक्त गांव बन गया है। महिला सरपंच गीता देवी की पहल पर यहां आज मंगलवार को हुए अनूठे मतदान में 95 फीसदी लोगों ने शराब की दुकानें हटाने के पक्ष में वोट डाला। शराब बंदी के लिए हुए इस मतदान में 2049 मतों में से 1937 मतदाताओं ने शराब बंदी का समर्थन किया। इस अनूठे मतदान में कुल 70.69 प्रतिशत वोटिंग हुई मतदान के बाद सकारात्मक नतीजों पर गांव महिलाएं ने अपना शराब बंदी का मिशन पूरा होने पर एक दूजे को बधाइयां दे रही हैं। शराब के खिलाफ इस जीत का सेहरा ग्रामीणों ने सरपंच गीता देवी के सिर बांधा है।
कोई टिप्पणी नहीं