Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा शीतलामाता कनाना गेर मेला गुरुवार को

बाड़मेर/बालोतरा। लोक कला व संस्कृति को जिवित रखने वाले मेले में आंगी,बांगी,चंग,जत्था गेर,महिलाओं के लूर नृत्य के लिए विख्यात कनाना का गेर मेल...

बाड़मेर/बालोतरा। लोक कला व संस्कृति को जिवित रखने वाले मेले में आंगी,बांगी,चंग,जत्था गेर,महिलाओं के लूर नृत्य के लिए विख्यात कनाना का गेर मेला 31 मार्च को शीतला सप्तमी के दिन आयोजित होगा। प्राचीनकाल से आयोजित हो रहे कनाना के शीतला माता मेले में जोधपुर,बाड़मेर,जालोर सहित कई क्षेत्रो से गेर दल अपने नृत्य की अनूठी प्रस्तुती देकर शीतला माता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं। ग्राम पंचायत एवं कार्यकत्र्ता मेले की व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। दवे ने बताया कि शीतला सप्तमी से एक दिन पूर्व तैयार किया हुआ भोजन व पूजन सामग्री को थाली में सजाकर महिलाएं गाजे-बाजे के साथ शीतला माताजी के स्थान पर पहुंचेगी ओर वहा पर पूजा-अर्चना कर ठंडे भोजन का प्रसाद चढ़ायेगी। इससे पूर्व 30 मार्च बुधवार को रात्रि में शीतला माता चोक में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे प्रख्यात भजन गायक प्रकाश माली और श्याम पालीवाल भजनों की प्रस्तुतिया देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं