रिपोर्टर : गणेश जैन जैसलमेर/,फलसुण्ड। ग्राम पंचायत मानासर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय - नेतासर में बने स्कुल भवनों में लम्बै समय से त...
रिपोर्टर : गणेश जैन
जैसलमेर/,फलसुण्ड। ग्राम पंचायत मानासर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय - नेतासर में बने स्कुल भवनों में लम्बै समय से तीन शिक्षक निवास कर रहे है जबकि भवनो की कमी से स्कूली बालक - बालिकाओ को अध्यापन करने में परेशानी हो रही हैं । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी भवन में रहकर यह तीन शिक्षक बिजली, पानी आदि सुविधा का लाभ उठा रहे है जबकि यह नियम विरूद्ध हैं । यह शिक्षक राजनीतिकता से जुडे होने के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारी ग्रामीणों द्वारा शिकायते करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया की शिघ्र ही कार्यवाही कर विधालय के दो भवनों में निवास कर रहे तीनों शिक्षकों से खाली करवा कर उन्हीं कमरों में विधार्थियों कौ बैठाया जाये । कार्यवाही नहीं हुई को शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों के विऱूद्व उच्च स्तर पर शिकायत तथा उचित कदम उठाया जायेगा । शिक्षक कहते है कि हमे विघालय में रहने से कोई नहीं रोक सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं