Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

खेल से शारीरिक मानसिक विकास होता हैं: विधायक चौधरी

बंशीलाल चौधरी बायतू विधायक ने युवाओं को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प कुम्पलिया में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न बालोतरा। गिड़ा पंचायत स...

बंशीलाल चौधरी

बायतू विधायक ने युवाओं को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प कुम्पलिया में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

बालोतरा। गिड़ा पंचायत समिति की कुम्पलिया स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही  60 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र वर्ग कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने विजेता रही कुम्पलिया उप विजेता कालेवा, तृतीय स्थान पर रहने वाली भीमड़ा पुरस्$कृत किया तथा उन्होने इस अवसर पर कहा कि कबड्डी हमारा परम्परागत खेल हैं,  कबड्डी खेलने से हमारे शरीर में स्फूर्ति आती हैं जिससे हमारा शरीर बलिष्ठ बनता हैं। उन्होने कहा कि हार जीत होती रहती हैं उसे दिमाग में नही रखे, खेल हमारा मानसिक, शारीरिक विकास करता हैं। विधायक चौधरी ने उपस्थित प्रतिभागियों, ग्रामीणों और युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे, यह संकल्प धारण करले कि वे जीवन में कभी नशा नही करेंगे। यदि हमे अपना अपने गांव व जिले का नाम रोशन करना हैं तो हमे इस नशा रूपी रोड़े को त्यागना होगा।
अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मूंढ ने कहा कि जिले भर की विभिन्न स्कूलों की टीमों ने यहां आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया जो काबिले तारिफ हैं। उन्होने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे तथा उनकों बीच में स्कूल नही छुड़ाये।
समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य गिड़ा श्रीमती हेमा चौधरी ने कहा कि कुम्पलिया में इतने बडें आयोजन का होना हमारे लिए गर्व की बात हैं, उन्होने ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटों के बराबर बेटियों को समझे तथा अधिकाधिक संख्या में बेटियों की स्कूलों में पढने भेजे।
टीकमाराम लेगा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सिर्फ 15 टीमों के भाग लेने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमे खेलों के प्रति जागरूक होना होगा। यदि स्वस्थ मन और तन चाहिए तो खेल खेलना आवश्यक हैं। समारोह को भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष मूलाराम वेरड़ ने भी संबोधित किया।

विजेता टीम को चांदी के सिक्के दिये
प्रतियोगिता की विजेता रही कुम्पलिया टीम के सभी खिलाडियों व कोच को कुम्पलिया सरपंच द्वारा चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिये। इस अवसर पर भवन निर्माण से जुडे पंजीकृत कामगारों के पुत्रों को श्रम विभाग की ओर से दी जाने छात्रवृति बायतू विधायक कैलाश चौधरी द्वारा वितरित की गई। इस दौरान थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू भी उनके साथ थे। प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य लखीराम योगी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रहलादराम चौधरी ने किया। प्रधानाचार्य योगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 टीमों के 175 खिलाडिय़ो ने भाग लिया तथा इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में 9 कार्मिकों के साथ 12 निर्णायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये रहे उपस्थित
कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ने बताया कि समापन समारोह पर भाजपा पाटोदी मंडल अध्यक्ष नखतसिंह कालेवा, रूपजी राजाबेरी सरपंच बजरंग कड़वासरा, माडपुरा बरवाला सरपंच भंवरलाल भांभू, रतेऊ सरपंच नरपतसिंह गोदारा, केसरपुरा सरपंच अमरेखां, नवातला सरपंच अबूखां, ओकोदिया बेरा सरपंच कल्याणसिंह, नवोड़ा बेरा सरपंच बाबूखां, सांगरानाडी सरपंच राणसिंह कोटेचा, थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम माजू, गंगाराम डांगी, भाजपा पाटोदी मंडल महामंत्री अशोक सालेचा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

इन भामाशाहों का रहा विशेष सहयोग
चुन्नीलाल गोदारा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयेाजन में गांव में भामाशाह सरपंच नगराज गोदारा, दौलतराम गोदारा, चुन्नीलाल गोदारा, धीराराम जांगू, उतमा राम झूरिया, चौथाराम, अणदाराम, वगताराम सियाग, नवराम मेघवाल केनाराम डांगी, गुमनाराम सियाग, उतमाराम जांगू, खरथाराम जांगू, गोरधनराम गोदारा, धूड़ाराम सांई, भोलाराम गोदारा सहित सभी ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं