बाड़मेर/बायतु । कस्बे से निकलने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 112 के विस्तारीकरण का कार्य इन दिनों प्रगति पर होने के बाद बायतु कस्बे के मुख्...
बाड़मेर/बायतु । कस्बे से निकलने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 112 के विस्तारीकरण का कार्य इन दिनों प्रगति पर होने के बाद बायतु कस्बे के मुख्य सड़क पर बाजार के व्यापारियों को प्रसाशन और हाईवे कम्पनी द्वारा सड़क की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के आदेश मिलने के बाद व्यापारियो ने अपने स्तर पर दुकानें खाली करनी शुरू कर दी हैं। इस समय लगभग आधी से ज्यादा दुकानें व्यापारियों ने खाली कर दी हैं । दुकानों से सामान निकालने में लगे दुकानदार कहते हैं की हमारी पुरखो की जमी जमाई रोजी रोटी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी की वजह से सरकार ने उजाड़ दी अब हमे अपने परिवार की चिंता सत्ता रही हैं आखिर रोजी रोटी का जुगाड़ कैसे करेंगे किस तरह अपना घर चलाएंगे । क्या हमने ऐसे मुसीबत के दिन देखने के लिए सरकार चुनी थी । दुकानदारों का कहना हैं की अब हमे एहसास हुआ अच्छे दिनों का क्या यह हैं अच्छे दिन हमारे द्वारा चुने हुए नेता भी हमारा दर्द नही जान पाए आखिर ऐसा सलूक क्यों किया इस सरकार ने हमारे साथ धोखा किया हमे अच्छे दिनों के सपने दिखाकर हमे उजाड़ने का काम किया ।
गाँवो से कस्बे में आकर अपनी रोजी रोटी की जुगत में आये व्यापारियो के सपने चकनाचूर हो गए अब अपने दुकान के सामान को रखने के लिए महंगे दामो में जगह लेनी पड़ रही हैं इस कारण भारी नुकसान हो रहा हैं । रविवार को बायतु का बाजार खाली खाली सा नजर आया पुरे क्षेत्र में बायतु की बाजार टूटने के समाचार तेजी से फैलने की वजह से खरीदार बायतु की बजाय दूसरे कस्बो की और रुख करने लगे इस कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है । रविवार को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी से भी बात की पर कोई बात नही बनी ।
कोई टिप्पणी नहीं