Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जीवन में सफल होने के लिए हमेशा झुककर चलें- काकड़

बायतु । जीवन में सफल होनें के लिए हमेशा झुक कर चलें । यह बात बालाजी छात्रावास बायतु द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के सम्मान समारो...

बायतु । जीवन में सफल होनें के लिए हमेशा झुक कर चलें । यह बात बालाजी छात्रावास बायतु द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूंगराराम काकड़ सरपंच N d k d ने कही। काकड़ ने कहा कि जीवन में हमेशा उन्नति करें जो मनुष्य नम्र रहता है वह हमेशा सफलता प्राप्त करता हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूपाराम जॉणी पूर्व सरपंच नोसर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की जॉणी ने कहा कि यह छात्रावास बायतु का नाम रोशन करेगा। छात्रावास प्रबंधक कुम्भाराम चौधरी ने मुख्य अतिथि का साफा पहनाकर स्वागत किया। चौधरी ने छात्रो से कहा कि कठिनाईयों में कभी घबराता नहीं चाहिए बल्कि सामना करना चाहिए। जो घबराता नही वह हमेशा जीत हासिल करता हैं। छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी ने कहा कि बाल्टी जब टांके में जाती है तो झुक कर जाती है और पानी से भरकर बाहर आती है उसी प्रकार यदि झुककर चलोगे तो  अवश्य उन्नति करोगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में तीनों स्तरों के 9 बालकों को छात्रावास द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्तर में अशोक कुमार, द्वतीय स्तर में हेमन्त गूजर एवं त्रतीय स्तर में मूलाराम नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संवाददाताओं को किया सम्मानित
बालाजी छात्रावास में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सम्मान समारोह के दौरान संवाददाताओं का सम्मान किया गया। छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नें बताया कि संवाददाताओं का सम्मान पूरे राष्ट्र का सम्मान हैं। यह हमें कई प्रकार की जाकारीयां उपलब्ध करवाते है। कार्यक्रम में भास्कर संवाददाता थानाराम गोदारा,बाड़मेर लाइव सवांदाता राकेश जैन,दैनिक नवज्योति संवाददाता जगदीश सैन पनावड़ा एवं नगर प्रभा बालोतरा संवाददाता घमंडाराम परिहार को छात्रावास प्रबंधक कुम्भाराम चौधरी ने तस्वीरें भेट कर सम्मानित किया। चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अनिल कुमार जान्दु ने किया। कार्यक्रम में राजू चवदहिया,शिवजी राम पंवार,विमल कुमार,मूलाराम बैरड़,मोहनराम,हेमन्त सारण,प्रकाश गुजर,विरधाराम बैरड़,नारणाराम पोटलिया उपस्थित थे|

कोई टिप्पणी नहीं