देवघर/रांची। झारखंड के देवघर में विश्वप्रसिद्ध वैद्यनाथ मंदिर में भक्तों में सावन के दूसरे सेामवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर मची भगदड़ ...
देवघर/रांची। झारखंड के देवघर में विश्वप्रसिद्ध वैद्यनाथ मंदिर में भक्तों में सावन के दूसरे सेामवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर मची भगदड़ में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। देवघर में इस समय डेढ़ लाख से अधिक कांवरिए बाबा पर जलार्पण के लिए लाइन में लगे हुए थे।
प्रदेश के गृह सचिव एनएन पांडेय ने बताया कि तड़के देवघर स्थित बाबा धाम में श्रावण के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और उनमें शिवलिंग पर पहले जल चढ़ाकर उसका अभिषेक करने की होड़ हो गई। इस होड़ के कारण मची भगदड़ में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि लगभग पचास अन्य घायल हो गये। पहले मृतकों की संख्या 11 बतायी गयी थी। बाबा धाम पहुंचे गृह सचिव ने बताया कि सभी घायलों को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ गंभीर रूप से घायल भक्तों को रांची के रिम्स अस्पताल में हेलीकाप्टर से भेजा गया है। इससे पूर्व आज तड़के चार बजे देवघर मंदिर के समीप बेला बागान स्थित दुर्गा मंदिर पर भक्तों की भीड़ में शिवलिंग पर पहले जल चढ़ाने को लेकर भगदड़ मच गयी।
वंही मुख्यमंत्री ने भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए घटना की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव की अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है और पांडेय और अपर पुलिस महानिदेशक एस एन प्रधान को स्वयं देवघर जाकर राहत कार्यों का जायजा लेने के निर्देश दिए। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि देवघर में आज हुई भगदड़ की घटना के बारे में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से फोन पर जानकारी ली और स्थिति की समीक्षा की।
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- इस बीच जिला प्रशासन ने हादसे की जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 06432232295 जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं