Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मेजबान कुम्पलिया ने जीती जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

बंशीलाल चौधरी(9166522591) सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के आतिथ्य में आज होगा समापन समारोह बालोतरा। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्पलिय...

बंशीलाल चौधरी(9166522591)


सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के आतिथ्य में आज होगा समापन समारोह
बालोतरा। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्पलिया में चल रही 60 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र वर्ग कबड्डी खेलकूद प्रतियोगितों को मेजबान कुम्पलिया ने कालेवा को हरा कर जीत ली हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को लीग मैचे सहित सेमिफाईनल व फाईनल के मुकाबले हुए। शारीरिक शिक्षक ताजाराम ने बताया कि लीग मैचों में कुम्पलिया ने पूनियों का तला को 54-33 से, भीमड़ा ने बाछड़ाऊ को 25-23 से, पिपराली ने सरस्वती विद्या मंदिर परेऊ को 37-34 से, कालेवा ने सोढियार को कड़े मुकाबले के चलते मैच फाईव रेड में पहुंच गया जहां पर कालेवा ने 6-5 से हराया, कुम्पलिया ने रूपजी राजाबेरी को 28-03 से बुरी तरह से हरा दिया। वहीं दोपहर बाद खेले गये सेमीफाईनल मुकाबलों में कुम्पलिया ने पिपराली को 27-07 से तथा दूसरे सेमीफाईन में कालेवा ने भीमड़ा को 26-24 से हराया। इसके बाद तृतीय व चतुर्थ स्थान के लिए मैच रखे गये लेकिन पीपराली ने मैच का वॉक आऊट कर दिया जिसके भीमड़ा को विजेता घोषित कर दिया गया।

फाईनल मे कुम्पलिया ने कालेवा को हराया
प्रतियोगिता का फाईनल मैच कुम्पलिया व कालेवा के बीच खेला गया जिसे कुम्पलिया ने 27-12 से मैच जीम कर 60 वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। मैजबान टीम के फाईनल में पहुंचने से टीम को स्थानीय दर्शकों का पूरा फायदा मिला तथा ग्रामीण टीम का हौसला अफजाई करने के लिए लगातार हुटिंग करते रहे। समाजसेवी चुन्नीलाल गोदारा ने बताया कि सभी मैचों में निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में शारीरिक शिक्षक प्रहलाद चौधरी, ताजाराम, चैनाराम चौधरी, हमीराराम ढाका, प्रेमसिंह, खेताराम, चौखाराम ने रैफरी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज होगा समापन समारोह
कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार प्रात: 10 बजे बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता बायतू विधायक कैलाश चौधरी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में बालाराम मूढ, बायतू एसडीएम विरेन्द्रसिंह डूडी, जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रकांता मीणा, बायतु विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनिवाल, भाजपा गिड़ा मण्डल अध्यक्ष हेराजराम सऊ, पंचायत समिति सदस्य टीकमाराम लेगा, हेमा चौधरी, मूलाराम वेरड़ उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं