जगदीश सैन पनावड़ा बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के खट्टू शरहद लोलो की ढाणी के पास राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 112 पर सोमवार अपराह करीब छः ब...
जगदीश सैन पनावड़ा
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के खट्टू शरहद लोलो की ढाणी के पास राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 112 पर सोमवार अपराह करीब छः बजे भींयाड़ बालोतरा के बीच चलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए और एक चार वर्षीय बालिका की मौके पर मौत गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भींयाड़ से बालोतरा के बीच चलने वाली एक निजी बस बायतु थाना अंतर्गत खट्टू शरहद लोलो की ढाणी के पास राष्टीय राजमार्ग संख्या 112 पर बालोतरा जाते समय शाम करीब 6 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस रोड़ पर से पलटती हुई एक खेजड़ी के पेड़ को तोड़ती हुई तीन बार पलटी हुई इस हादसे में एक चार वर्षीय बालिका की बस के निचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यात्रियों ने बताया की बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे जिनमे एक बालिका की मौत साथ एक दर्जन यात्री घायल हो गए घायलों को बायतु के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार चल रहा हैं। हादसे की सुचना के बाद बायतु पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
यह हुए घायल
इस हादसे में बस में सवार जियों देवी पत्नी हेमाराम जाट उम्र 48 वर्ष निवासी गोल स्टेशन,इमरती पुत्री हेमाराम जाट उम्र 18 वर्ष निवासी गोल स्टेशन,लाली देवी पत्नी लक्ष्मणराम जाट उम्र 60 वर्ष निवासी दूदवा,चैनी देवी पत्नी मालाराम जाट उम्र 50 वर्ष निवासी चान्देसरा,भवानी सिंह पूत्र डूंगर सिंह राजपूत उम्र 18 निवासी कोलू,जमना देवी पत्नी हिमताराम जाट उम्र 55 वर्ष निवासी खट्टू,सरुपाराम पुत्र गंगाराम दर्जी उम्र 26 वर्ष निवासी खारापार,रणवीर सिंह पुत्र होशियार सिंह यादव उम्र 48 वर्ष निवासी अलवर,सुरेश पुत्र हापुराम जाट उम्र 29 वर्ष निवासी भोपालगढ़ जोधपुर,जोगाराम पुत्र धन्नाराम जाट उम्र 35 वर्ष निवासी भोजासर, बस चालक इस्माईल खान पुत्र सागर खान उम्र 22 वर्ष, बस कंडेक्टर तेजाराम पुत्र खेमाराम जाट उम्र 18 वर्ष घायल हो गए जिनका बायतु के राजकीय चिकित्सालय उपचार चल रहा हैं। हादसे में मृतक बालिका सुनार जाती की बताई जा रही हैं जिसके परिजन बालिका को लेकर दूदवा रवाना हो गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं