Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जैसलमेर की समस्या को लेकर सांसद ने की मुख्यमंत्री एंव मंत्रीयो से मुलाकात

भरत जांगिड़ बाड़मेर बाडमेर  - बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाड़मेर जिले की वृहद पेयजल योजनओं मे ...

भरत जांगिड़ बाड़मेर

बाडमेर  - बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाड़मेर जिले की वृहद पेयजल योजनओं मे बजट आवंटन करने की मांग रखी सांसद ने नमृदा नहर परियोजनाओं के कुल 846 गांवो की कुल 765943 की जनसंख्या को, जिसमे गुड़ामालानी के 318 चौहटन के 322 रामसर के 96 शिव के 110 गांवा को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 200 करोड़ की आवंटित करने, बाड़मेर लिप्ट परियोजना के द्वितिय चरण के पार्टस व कडी शिव भाडखा बाड़मेर परियोजना  मे बाड़मेर तहसिल के 121 गांव बायतु के 3 शिव के 132 रामसर के 30 कुल 286 गांवो की कुल 692596 आबादि को पेयजल उपलब्ध करवाने की के लिए 100 करोड़ की राषि जारी करने की मांग रखी ।

पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 50 करोड़ का बजट आवंटित करने की मांग मुख्यमंत्री से
पोकरण फलसुण्ड बालोतरा सिवाना परियोजना मे बाड़मेर-जैसलमेर के कुल 546 ग्रामो एंव पोकरण, बालोतरा एवं सिवाना कस्बे की 67997 जनसंख्या को पानी उपलब्ध करवाने हेतु 689.84 करोड़ की राशि स्वीकृत करने उम्मेदसागर -धवा-कल्याणपुर-समदडी-खण्डप परियोजना बाड़मेर जिले की पचपदरा सिवाना समदडी कस्बों के कुल 181 गांवो की 2094415 की जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु 50 करोड़ का बजट आवंटित करने की मांग मुख्यमंत्री से की मुख्यमंत्री द्वारा बजट आंवटित कर निर्धारित समयावधि पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण करने के का भरोसा दिलाया।

गृह एवं आपदा प्रबन्ध मंत्री से मुलाकात
सांसद ने कौशल विकास योजना के तहत जिले मे बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु कौशल विकास केन्द्र खोलने की मांग की जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा सके।सांसद ने गृह एवं आपदा प्रबन्ध मंत्री गुलाबचन्द कटारीया एवं महानिरिक्षक पुलिस मनोज भट से मुलाकात कर जिले मे अकाल से बाद उत्पन्न  स्थिती को देखते हुए पशु सपंदा एवं पेयजल के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की।

जिले से बाहर कार्यरत मुख्यतः
महिला पुलिस कर्मीयो को जिले मे नियुक्ति देने एवं जिले की कानून व्यवस्था हेतु नये थाने एवं पुलिस चौकिया स्थापित करने की मांग की जिस पर माननीय मंत्री एवं महानिरिक्षक द्वारा आष्वासन दिया गया कि जिले से बाहर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियो जिले मे नियुक्त किया जायेगा तथा जिले मे कानून व्यवस्था हेतु जल्द आवष्यक निर्णय लिये जायेगे।

चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
सांसद ने चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ से मुलाकात कर जिले मे एएनएम व नर्सिक स्टाफ के अतिरिक्त पद सृजित करने रिक्त पदों को भरने तथा जिले से बाहर कार्यरत एएनएम व नर्सिग स्टाफ को जिले मे लगाने के साथ ही नई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र दुरस्थ ग्रामीण आंचलो मे खोलने की मांग रखी तथा जिला अस्पताल मे पदौन्नती प्रक्रिया के तहत रिक्त हो रहे आवष्यकत पदो पर ही कार्मिको को रखने की मांग की जिस पर मंत्री ने आष्वस्त किया की जिले मे चिकित्सा सुविधाओ मे कोई कमी नही आने दि जायेगी।

मुख्य सचिव सी0एस0 राजन से मुलाकात
सांसद ने मुख्य सचिव सी0एस0 राजन से मुलाकात कर जिले की मूलभूत आवष्यकताओं शिक्षा,चिकित्सा,पेयजल,बिजली हेतु बजट आंवटित करने के सम्बन्ध मे आवष्यक चर्चा की ।सांसद ने उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ एंव शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकात कर जिले मे नये विद्यालय सृजित करने जिले शिक्षको  के रिक्त पडे पदो को भरने की मांग की तथा तकनीकि शिक्षा को बढावा देने हेतु जिले मे काॅलेज खोलने रिक्त पदो को भरने की मांग जिस पर मंत्री ने आष्वस्त किया कि रिक्त पदो को भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जायेगा।

उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत से मुलाकात
सांसद ने उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत से मुलाकात कर मांग की जिले विद्युतिकरण से वचिंत ढाणीयों को राजीव गांधी विद्युतकरण, मुख्यमंत्री विद्युतिकरण योजना एंव दिनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बजट आंवटित कर वंचित ढाणीयो को जोडा जाये जिले की 50 प्रतिशत आबादि अन्धेरे मे है तथा जिले को इन योजनाओ मे विशेष बजट आवंटित कर विद्युतिकरण करवाया जावे। जिस पर मंत्री ने आष्वस्त किया की जिले मे विद्युतिकरण योजना से वचिंत ग्रामीणो आचंलों का विद्युतिकरण करवाया जायेगा।

स्वायातता मंत्री राजपालसिंह शेखावत से मुलाकात
सांसद ने स्वायातता मंत्री राजपालसिंह शेखावत से मुलाकात कर नगरपरिषद बाड़मेर-जैसलमेर एंव बालोतरा मे सफाई कर्मीयो के रिक्त पदो को भरने एंव नगरपालिका क्षैत्रो की विकास हेतु बजट आंवटित करने की मांग की जिस पर मन्त्री ने सांसद को आष्वस्त किया संसदिय क्षैत्र मे आने वाले शहरी इलाके के विकास, सफाई एवं स्वस्थता को लेकर विशेष कदम उठाये जायेगे जिससे जनता को फायदा हो सके। जिस पर सांसद ने माननीय मुख्य मंत्री, मंत्रीयों एंव आला अधिकारीयो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं