भरत जांगिड़ बाड़मेर बाड़मेर । विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को नगरपरिषद बाड़मेर में सिवरेज एजेन्सियों द्वारा लापरवाहीपूर्ण तरीके से शहर की सड...
भरत जांगिड़ बाड़मेर
बाड़मेर । विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को नगरपरिषद बाड़मेर में सिवरेज एजेन्सियों द्वारा लापरवाहीपूर्ण तरीके से शहर की सड़कों को खोदने का मामला जोरशोर से उठाया।बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोमवार को विधानसभा में शून्य काल में बाड़मेर नगरपरिषद क्षैत्र में सिवरेज लाइन डालने वाली एजेन्सीयों द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर मामला उठाया। उन्होने सदन के माध्यम से स्वायत शासन मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से बाड़मेर नगरपरिषद क्षैत्र में सिवरेज का कार्य करने वाली आरयूआईडीपी एवं टीसीआईएल कम्पनी द्वारा जगह जगह सड़कों को अनियममतापूर्ण खोदकर छोड़ देने से बाड़मेर शहर का बुरा हाल हो रहा हैं। कम्पनियों द्वारा बिना कोई नियम कायदे से पूरे शहर की सड़कों को तोड़ दिया जाता है और वापिस महिनों तक कार्य बंद कर देते है और सड़को पर गढढ़े पड़ने आम जन परेशान हो रहा है। आरयूआईडीपी द्वारा सिवरेज का कार्य बहुत ही मंथर गति से किया जा रहा हैं ।जो सड़के इनके द्वारा तोड़ी जाती है उसको वापिस कम्पनी द्वारा पेंच नही कराने से बड़े बड़े गढ़ढे पड़ गये है एवं जो पंेच कराये है वह भी बहुत ही घटिया स्तर के है।एवं टीसीआईएल कम्पनी ने तो थोड़ा बहुत कार्य करने के बाद कार्य ही बंद कर दिया है।उन्होने मंत्री से मंाग की कि इन जिम्मेदार कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये एवं इस कार्य को समयबद्व रूप से पूर्ण करे।शहर के भीतरी इलाके में स्वीकृत करे सिवरेज -विधायक जैन ने कहा कि सिवरेज पर करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी इसको सही तरीके से नही डाला जा रहा है ।उन्होने कहा कि बाड़मेर शहर का भीतरी इलाका जिसमें सिवरेज नही डाली जा रही है अतःशहर के भीतरी इलाको मे सिवरेज स्वीकृत की जाये।नगरपरिषद के बकाया 5 करोड़ दे सरकार - विधायक जेैन ने कहा कि नगरपरिषद बाड़मेर के रूडिपको से 5 करोड़ रूपये बकाया है इसको लेकर नगरपरिषद ने कई बार पत्र व्यवहार किया है लेकिन अभी तक उक्त राशि नगरपरिषद को नही मिली है अतः यह राशि अतिशीघ्र जारी करावे।
कोई टिप्पणी नहीं