Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

video निम्बाहेड़ा टोल कर्मचारियों की दबंगाई और गुंडा गिर्दी

रिपोर्टर दिनेश कुमार हमले में घायल हुए पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद हॉस्पिटल में भर्ती निम्बाहेड़ा टोल नाके पर मनासा नगर पंचायत...

रिपोर्टर दिनेश कुमार
हमले में घायल हुए पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद हॉस्पिटल में भर्ती
निम्बाहेड़ा टोल नाके पर मनासा नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों पर टोल के गुंडों ने किया प्राण घातक हमला
विधायक श्री कैलाश चावला पहुचे हमले में घायल भाजपाजनों का हाल जानने।मंडल अध्यक्ष सुनील यजुर्वेदी ने घायलों को पहुचाया अस्पताल।
पुलिस अधीक्षक चित्तोड़ से बातचीत की गई ।आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही  की मांग ।जरूरत होने पर करेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री से चर्चा।
निम्बाहेडा के भाजपा पदाधिकारी महामंत्री श्री नितिन चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष श्री मोतीलाल आहूजा नगरपालिका के चेयरमेन सहित कई कार्यकर्ता भी पहुचे ।
श्री चंद कृपलानी को घटना के बारे में अवगत कराया।
निम्बाहेडा सदर थाना में नप उपाध्यक्ष संजय सहगल की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज ।
संजय सहगल,राजेश लदा,किशोर जोलान्या,गिरजा शर्मा,ओम प्रकाश कछावा,बिल्लू व्यास,महेंद्र श्रीवास्तव हमले में बाल बाल बचे। नगर पालिका अध्यक्ष यशवंत सोनी,राजेश वर्मा,अनूप व्यास और चालक राजू लुहार हुए घायल ।
जब रोड़ टेक्स आजीवन तो फिर टोल किस बात का ?
मित्रों टोल नाकों पर जिस तरह पत्रकारो,जनप्रतिनिधियों और आम जनता से टोल वसूली और गुंडागर्दी की जा रही हे ये चिंता का गंभीर विषय हे,नियमो के विपरीत टोल कर्मचारी हथियार और दादागिरी के दम पर टोल वसूली कर रहे हे और हिंसा पर उतारू हो रहे हे, कई टोल नाके तो अवैध रूप से जगह बदलकर चल रहे हे,जब गाडी खरीदते समय ही सरकार आजीवन रोड़ टेक्स ले लेती हे तो फिर टोल नाके क्यों?

कोई टिप्पणी नहीं