Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अचानक जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान खान

जोधपुर की निचली अदालत में शुक्रवार को बहुचर्चित काले हिरण शिकार में सलमान खान द्वारा अवैध हथियार के इस्तेमाल करने के आरोप को लेकर सुनवाई चल...


जोधपुर की निचली अदालत में शुक्रवार को बहुचर्चित काले हिरण शिकार में सलमान खान द्वारा अवैध हथियार के इस्तेमाल करने के आरोप को लेकर सुनवाई चल रही थी कि अचानक सलमान अदालत पहुंच गए। खास बात यह थी कि उन्हें अदालत ने बुलाया नहीं था। उनके साथ उनकी बहन अलवीरा भी थीं।

सूत्रों ने बताया कि सलमान खान चार्टड प्लेन से जोधपुर पहुंचे थे और अलादत की सुनवाई में पौन घंटे बैठे। इसके बाद चार्टड से ही वापस मुम्बई चले गए।

इस सुनवाई के बाद काले हिरण शिकार मामले की भी सुनवाई होनी थी, लेकिन वे अवैध हथियार मामले की सुनवाई होते ही अदालत से चले गए। काले हिरण शिकार मामले में उन्हें अदालत से हाजिरी माफी मिली हुई है। सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने कहा कि सलमान किसी काम से जोधपुर आए थे।

इधर, चर्चा थी कि सुप्रीम कोर्ट से पिछले दिनों लगी फटकार का असर के कारण अदालत में उपस्थित हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में वीजा मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि वे सेलिब्रिटी हैं, इस आधार पर उन्हें विशेष लाभ नहीं दिए जा सकते। मामले के तहत कांकाणी क्षेत्र में एक अक्टूबर 1998 की रात को सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली व नीलम पर दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप है।

कोई टिप्पणी नहीं