रिपोर्टर : जितेन्द्र माहेश्वरी सांचोर जालोर/सांचोर कस्बे के विवेकानन्द और सब्जी मंडी और रानीवाडा रोड सूनसान नजर आ रहा हैं।दुकानदारों के चेह...
रिपोर्टर : जितेन्द्र माहेश्वरी सांचोर
जालोर/सांचोर कस्बे के विवेकानन्द और सब्जी मंडी और रानीवाडा रोड सूनसान नजर आ रहा हैं।दुकानदारों के चेहरों पर मंदी की मायूसी देखने को मिल रही हैं। रेडिमेड गारमेंट्स फुटवियर और ऊनी वस्त्र विक्रेता परेशान चेहरों पर छायी मंदी की मायूशी । दुकानदारों ने सर्दी को देखकर कमाई की आस में उनिवस्त्र की खरीदारी भी कर दी लेकिन खरीदार नदारद हैं। विवेकानन्द सर्किल पर मंदी के निशान आप को सुनी सडके देखकर पता चल जायेगा ।आमतोर पर सबसे यादा वयस्तम सब्जी मंडी विवेकानन्द सर्किल और रानिवाड़ा रोड एक दम खाली सुनसान नजर आएगा ।अगर ऐसी स्थती और कुछ दिन रही तो व्यापारियों पर चढ़ेगा कर्ज का बोझ ,जो दूकानदार किराये की दुकानों में रहते है उनके लिए किराया निकालना भी मुसीबत हो जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं